crime: साहवा में पहली बार पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई
चूरू. थाने का पहला मामला बताया जा रहा है।

चूरू. चूरू जिले के साहवा में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी व बिक्री की रोकथाम केलिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए साहवा कस्बे में एक युवक को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।साहवा थानाधिकारी गोविन्दराम ने बताया कि बुधवार दोपहर साहवा बीट कांस्टेबल रूपाराम, दयाराम आदि के साथ गश्त के दौरान साहवा कस्बे में नोहर भादरा तिराहे के पास भादरा सड़क पर एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। शक होने पर पीछाकर युवक को दबोच लिया।तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब में एक प्लास्टिक की थैली मिले, जिसमें सफेद रंग का पाडडर था। पूछताछ करने पर युवक ने नाम परमानंद उर्फ परमा पुत्र बंशीधर सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी साहवा जिला चूरू बताया।थैली में मिले पाउडर को स्मैक बताया गया।इस पर युवक को गिरफ्तार किया गया।स्मैक बरामदगी का साहवा थाने का पहला मामला बताया जा रहा है।विवाहिता से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार बीदासर. काम दिलाने के बहाने एक विवाहिता से पांच युवकों के गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।सीओ नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में बीदासर कस्बे के वार्ड 17 निवासी फि रोज छीपा पुत्र अब्दुल हमीद व वार्ड 15 के नरसी राम सुथार पुत्र भगवाना राम सुथार को गिरफ्तार किया गया है। तथा घटना में काम मे ली गई कार भी जब्त कर लिया है।दोनों आरोपितो को गुरुवार को चूरू न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज