scriptmurder: महिला के पैर पकड़वाने का वीडियो बनाने से थे नाराज, कर दी हत्या | churu sujangarh crime news | Patrika News

murder: महिला के पैर पकड़वाने का वीडियो बनाने से थे नाराज, कर दी हत्या

locationचुरूPublished: Mar 20, 2020 11:49:03 am

Submitted by:

manish mishra

चूरू. घटना को अंजाम दिया।

murder: महिला के पैर पकड़वाने का वीडियो बनाने से थे नाराज, कर दी हत्या

murder: महिला के पैर पकड़वाने का वीडियो बनाने से थे नाराज, कर दी हत्या

चूरू. चूरू के सुजानगढ़ (churu sujanghar crime news) में युवक की हत्या से 2-3 घंटे पहले इन दोनों पक्षों में कनोई बिल्डिंग के पास झगड़ा हुआ। जिसमें अरविन्द स्वामी, यशवन्त व अन्य साथियों ने भरत से मंजू नाई नामक महिला के पैर पकड़वाए। इतना ही नहीं, पैर पकड़वाने को वीडियो भी बनाया। इससे खुन्नस खाए भरत ने अपने साथी कानाराम के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया।बुधवार शाम को रेलवे फाटक पर सरेआम चाकूबाजी से एक की हत्या (churu murder news) करने के दोनों नामजद आरोपितों को पुलिस ने (churu police) 16 घंटे बाद धर-दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपी वार्ड नम्बर दो निवासी कानाराम बाजिया पुत्र दानाराम व भरत पुत्र मांगीलाल जाट (22) को गिरफ्तार किया है। डीएसपी नरेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपितों को कानाराम के ननिहाल भोमपुरा (सांडवा) (churu sandwa) की ढाणी से गिरफ्तार किया गया। इसके लिए आईजी जोस मोहन के निर्देश पर एसपी तेजस्वी गौतम ने डीएसटी चूरू से टीम उपनिरीक्षक अमित, थानाधिकारी मनोजकुमार चौधरी के नेतृत्व में दूसरी टीम व सालासर थानाधिकारी महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में तीसरी टीम ने रात भर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा।मृतक अरविन्द स्वामी की मां राधा देवी ने बुधवार को अस्पताल में कहा था कि दो दिनो में आरोपित नहीं पकड़े गये तो वह आत्मदाह करेगी।पुलिस के अनुसार भरत व कानाराम की 6 माह पहले भी मृतक अरविन्द के थप्पड़ मारने को लेकर रंजिश चल रही थी। घटना वाले दिन आरोपित सब्जी काटने का चाकू व लाठियां लेकर अन्य साथियों सहित रेलवे फाटक पहुंचे तब अनिल ढ़ाका बाइक चलाता सूर्य भगवान मन्दिर की ओर से फाटक पर पहुंचा।पीछे यशवन्त व अरविन्द बैठे थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी फाटक पर अरविन्द के पास पैदल दौड़कर पहुंचते दिखाई दे रहे हैंं। ताबड़तोड़ हमला होते देख वहां खड़े करीब दो दर्जन लोग हक्के-बक्के रह गए।हमलावर घटना स्थल से पैदल जाते भी फुटेज में दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार भरत ने मृतक अरविन्द सवार वाली मोटर साईकिल को पैर के धक्के से गिराया और कानाराम बाजिया ने अरविन्द को चाकू मारा। आरोपित कानाराम कक्षा 12 तक पढ़ा है। आरोपी भरत हलवाई का काम करता है। अरविन्द स्वामी अपने दोस्त भैरव की जन्म दिन पार्टी में जाने वाला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो