murder: सुजानगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या
चूरू. चूरू जिले के सुजानगढ़ में युवकों ने हमला कर दिया।

चूरू. चूरू (churu patrika) जिले के सुजानगढ़ (churu sujangarh news) में बाइक सवार तीन जनों पर बुधवार शाम को युवकों ने चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में बाइक सवार एक एक युवक की मृत्यु (murder news) हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया हमलावर घटनास्थल से पैदल ही भाग छूटे। पुलिस को घायल वार्ड 13 निवासी यशवंत स्वामी 24 वर्ष ने बताया कि वे सूर्य भगवान मंदिर की ओर से बाइक पर ज्यों ही एक नंबर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो सामने से तीन युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बाइक पर पीछे बैठे नयाबास निवासी अरविंद स्वामी 20 वर्ष की पीठ में चाकू मारा इसके बाद हमलावरों ने लाठी व चाकू से हमला (churu murder news) कर दिया। यशवंत की जांघ पर चाकू से चोट लगी है।बाइक चालक अनिल के चोट नहीं लगी अनिल व अन्य लोगों ने अरविंद को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया यशवंत का इलाज चल रहा हैसूचना मिलने पर थानाधिकारी मनोज चौधरी डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा (churu polic) व एसडीएम रतन कुमार स्वामी अस्पताल पहुंचे अस्पताल में लोगों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है दोनों पक्षों के बीच दिन में कहीं पर झगड़ा हुआ बताते हैं लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज