script

चूरू-सुजानगढ़ में होंगे अब 60 पार्षद, सादुलपुर में 40

locationचुरूPublished: Jun 11, 2019 11:40:25 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

राज्यभर में आगामी महीनों में होने वाले निकाय चुनाव पहले से अधिक वार्डों में होंगे।ऐसे में राज्य के हर नगरपालिका व परिषद क्षेत्र में पहले से अधिक पार्षद होंगे।

churu news

चूरू-सुजानगढ़ में होंगे अब 60 पार्षद, सादुलपुर में 40

स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए वार्डों के पुनर्सीमांकन के आदेश
चूरू. राज्यभर में आगामी महीनों में होने वाले निकाय चुनाव पहले से अधिक वार्डों में होंगे।
ऐसे में राज्य के हर नगरपालिका व परिषद क्षेत्र में पहले से अधिक पार्षद होंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा ने सोमवार को राज्य के 193 निकाय क्षेत्रों का जनसंख्या के आधार पर पुनर्सीमांकन करने के आदेश जारी किए। आदेशों के मुताबिक जिले के चूरू व नगर परिषद क्षेत्रों में अब 45 की जगह 60 वार्ड पार्षद होंगे।

निकाय जनसंख्या वार्डपहले अब
चूरू 120157 45 60
सुजानगढ़ 101523 45 60
सरदारशहर 95911 40 55
रतनगढ़ 71124 35 45
सादुलपुर 59193 30 40
बीदासर 35683 25 35
तारानगर 32640 25 35
राजलदेसर 27419 25 35
रतननगर 12841 15 20
छापर 19744 20 25
ऐसे होगा पुनर्सीमांकन
10 जून से चार जुलाई तक पुनर्सीमांन के प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशन करना होगा। पांच से 15 जुलाईतक आपत्तियां आमंत्रित कर प्राप्त की जाएंगी। 16 से 22 जुलाईतक वार्ड गठन प्रस्ताव नक्शे सहित दावों-आपत्तियों पर टिप्पणी कर राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। 23 जुलाई से छह अगस्त तक राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। सात से 19 अगस्त तक राज्य सरकार पुनर्सीमांकन वार्डों का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

राज्य के सभी निकाय क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर वार्डों का पुनर्सीमांकन किया जाएगा। इसके लिए आदेश जार दिए गए हैं। आगामी निकाय चुनाव से पहले प्रक्रिय पूरी कर ली जाएगी।
पवन अरोड़ा, निदेशक एवं संयुक्त सचिव
स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो