scriptwine: आर्मी का सामान बताया, तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़े | churu wine smuggling news | Patrika News

wine: आर्मी का सामान बताया, तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़े

locationचुरूPublished: Jan 17, 2020 10:25:44 pm

Submitted by:

manish mishra

wine: सालासर. नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की तरफ से सुजानगढ ट्रक को रोका।

wine: आर्मी का सामान बताया, तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़े

wine: आर्मी का सामान बताया, तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़े

सालासर. महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेशानुसार पंचायत राज चुनावों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी(weine smuggling) में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सालासर पुलिस (churu police) ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब विभिन्न ब्रांडों के पंजाब निर्मित 1130 कॉर्टन अवैध शराब (shrab) के बरामद किए।जिसका बाजार मूल्य करीब 90 लाख रुपए आंका जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सीताराम माहिच, उपपुलिस अधीक्षक सुजानगढ नरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में सालासर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की तरफ से सुजानगढ ट्रक को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अकरम पुत्र इसरायल जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी धड़ोली कला, तहसील फिरोजपुर जिला नूहं हरियाणा ने ट्रक में आर्मी का सामान होने व अम्बाला से बाडमेर ले जाना बताया गया।
तलाशी करने पर ट्रक में विभिन्न ब्रांडों की पंजाब निर्मित अवैध शराब (shrab) के 1130 कॉर्टन मिले।टीम में सालासर थानाधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार सैन, एसआई सुजानगढ़ शीशराम, एचसी दलीप सिंह, आरटी विक्रमसिंह व जयप्रकाश, चालक नवलकिशोर सहित शोभासर हंसराज लूणा, राजेश, हरिराम मौजूद रहे।
अज्ञात कारणों के चलते खाया विषाक्त
चूरू. अज्ञात कारणों के चलते वार्ड सात में एक युवक ने विषाक्त का सेवन कर लिया।हालत बिगडऩे पर लोग इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।जानकारी के मुताबिक मोचीवाड़े में सुनार की दुकान पर काम करने वाले युवक ने विषाक्त का सेवन कर विषाक्त कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो