सफाईकर्मी आज से शुरू करेंगे हड़ताल
प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

सुजानगढ़.
नगरपरिषद के सफाई कार्मिक व जोन संवेदक सफाई श्रमिक सात जून से अनिश्चितकालीन (झाडू डाउन) हड़ताल शुरू करेंगे। सफाई कर्मचारी यूनियन, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व सफाई संवेदकों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री व परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वर्गीकरण करने के विरोध में आयुक्त मघराज डूडी को ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन के नेता संपत टाक, ओमप्रकाश व नथमल ने बताया कि 1950 से होने वाली इस भर्ती में सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोगों की ही लिया जाता रहा है। मगर अब वर्गीकरण कर सरकार ने अन्याय किया है। इस नए आदेश के विरोध में हड़ताल की जाएगी। आयुक्त डूडी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्या के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में पवन ढेनवाल, श्रवण सिहोता, प्रदीपकुमार, हंस राज, कालूराम, गिरधारी सियोता, गणेश, सुशीला, सत्य नारायण व किरण आदि शामिल थे।
गोशाला के आगे धरने पर बैठे
लाडनूं. कस्बे में स्थित रामानंद गोशाला के प्रबंधन की ओर से घायल सांड को गोशाला में नहीं लिए जाने से आक्रोशित गोपुत्र सेना के कार्यकर्ता मंगलवार रात को धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। गोपुत्र सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शिवकरण धौलपुरिया ने बताया कि मंगलवार रात को बाजार में हुई दो सांडों की लड़ाई में एक सांड बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार कर सांड को रामानंद गोशाला में छोडऩे के लिए गए। गोशाला प्रबंधन ने सांड को गोशाला में लेने से मना कर दिया। इस पर कार्यकर्ता विरोध जताते हुए गोशाला के बाहर सांड को बांधकर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद गो शाला प्रबंधन सांड को गोशाला में रखने को तैयार हो गया। धौलपुरिया ने बताया कि कार्यकर्ता समस्या के निस्तारण को लेकर गुरुवार को नागौर के दौरे पर आ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी से मिलेंगे। विरोध जताने वालों में गोपुत्र सेना लाडनूं के अध्यक्ष रामेश्वर जाट, संरक्षक नारायण शर्मा, नारायण मौर्य, अमित, लोकेंद्र सिंह नरुका व कैलाश भारत आदि शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज