scriptसीएम का दौरा, हाथों हाथ बना दी कई महीनों से टूटी सड़क | CM visits, hand made hands, broken road for several months | Patrika News

सीएम का दौरा, हाथों हाथ बना दी कई महीनों से टूटी सड़क

locationचुरूPublished: Sep 10, 2018 12:58:33 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

सीएम राजे के आगमन को लेकर दिन-रात तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन ने शहर की सड़कों की दयनीय हालत की अब सुध ली है। दिन-रात एक कर टूटी सड़कों की मरम्मत की जा रही है

churu gorav yatra news

churu photo

चूरू.

सीएम राजे के आगमन को लेकर दिन-रात तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन ने शहर की सड़कों की दयनीय हालत की अब सुध ली है।
सीएम के आगमन को लेकर दिन-रात एक कर टूटी सड़कों की मरम्मत की जा रही है। वहीं पांच साल से परेशान जनता की अनदेखी करता रहा सार्वजनिक निर्माण विभाग अब चूरू-तारानगर रोड की भी मरम्मत करवा रहा है। क्योंकि सीएम इसी रास्ते से चूरू से तारानगर पहुंचेंगी। सीएम के सामने जिले की किरकिरी ना हो इसके लिए लाखों रुपए खर्चकर झारिया मोरी, भाईजी चौक सहित अन्य क्षेत्रों में टूटी सड़कों के गड्ढ़ों में डामर भरकर इन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। पुलिस लाइन स्थित सभागार स्थल के आस-पास की सड़कों की मरम्मत व सौंदर्यकरण का काम करवाया जा रहा है। समाज कल्याण कार्यालय के पास से मेडिकल कॉलेज व पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते को कुछ ही घंटे में बना दिया। यह रास्ता कई महीनों से टूटा पड़ा था। लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही थी। सीएम इसी रास्ते से मेडिकल कॉलेज व सभा स्थल जा सकती हैं। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने बताया कि एकबार चूरू-तारानगर रोड की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही एक करोड़ ८५ लाख रुपए की लागत से ये सड़क बनवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज सादुलपुर-तारानगर में करेंगी सभा को संबोधित
सादुलपुर. मुख्यमंत्री की गौरवयात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को राउमावि खेल मैदान में दोपहर 11.३० बजे सभा को संबोधित करेंगी। गत दो-तीन दिनों से भाजपा नेता रामसिंह कस्वां, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां, प्रधान पुष्पा गोदारा, डा. प्रेमवीर सिंह गोदारा, पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया आदि यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। सांसद राहुल कस्वां ने स्वयं कमान संभाल रखी है।
जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह मीणा भी सादुलपुर पहुंचे एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं तथा जनहितार्थ में जो योजनाएं बनी हैं, उनका रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री गौरव यात्रा के दौरान जनता के सामने रखेंगी। उन्होंने बताया कि सभा में सरकार के अनेक मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।
तारानगर. मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा सोमवार को दोपहर दो बजे बाद तारानगर पहुंचेगी। यात्रा प्रभारी राकेश जांगिड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के तारानगर पहुंचने पर कस्बे में सादुलपुर मार्ग पर संगम होटल के पास बने स्वागत द्वार पर भाजपा कार्यकर्ता व लोगों की ओर से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री व यात्रा रथ को बाइक रैली के साथ बालाजी पक्का जोहड़ मैदान में सभा स्थल तक ले जाएगा। वहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेगी। सभा में पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, राज्य सभा सांसद नारायण पंचारिया, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, विधायक जयनारायण पूनिया, हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, पालिकाध्यक्ष सरला जांगिड़ आदि मौजूद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो