Collector said: - काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने से नहीं करेंगे गुरेज
चूरू. जो काम नहीं करेगा। उसे मारने में मैं कोई गुरेज नहीं करूंगा। ये बात जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक में कही। इस बात से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलक्टर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तारानगर सीएचसी की प्रगति पर anxiety जताई।
चुरू
Published: June 16, 2022 12:52:05 pm
चूरू. जो काम नहीं करेगा। उसे मारने में मैं कोई गुरेज नहीं करूंगा। ये बात जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक में कही। इस बात से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलक्टर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तारानगर सीएचसी की प्रगति पर anxiety जताई। इस पर उन्होंने संंबंधित चिकित्सक से जानकारी चाही तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। कलक्टर ने सीएचसी प्रभारी के नहीं आने का कारण पूछा तो वे कुछ नहीं बोल पाए। इस पर कलक्टर ने चेतावनी दी कि यदि को अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसे मारने में कोई गुरेज नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि एक चार्जशीट का तो है। एक और का इंतजाम क्यों कर रहे हो। मैं या तो काम हाथ में नहीं लेता और लेता हूं तो उसे सिरे चढ़ाता हूं। इस बात से मीङ्क्षटग में एक बारगी सन्नाटा पसर गया। कलक्टर ने सीएमएचओ डा. मनोज शर्मा को सीएचसी तारानगर के प्रभारी अधिकारी को 17सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने जननि सुरक्षा, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, टीकाकरण, मातृ मृत्युदर आदि को लेकर समीक्षा की। कलक्टर सिहाग ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पर ध्यान दें ताकि चूरू की स्थिति बेहतर नजर आ सके। उन्होंने डाटा फीङ्क्षडग में प्रगति कम होने पर कईयों के प्रति अपनी नाराजगी जताई। उन्होनें चिरंजीव योजना को लेकर रतननगर सीएचसी की प्रगति पर ङ्क्षचता जताई। संबंधित अधिकारी से पूछा तो कहा कि ऑपरेटर काम नहीं करता है। इस पर कलक्टर ने कहा कि काम नहीं करने वालों को ऑफिस से बाहर करो और दूसरा लगाओ। मुझे इन योजनाओं में काम चाहिए। कलक्टर ने सादुलपुर सीएचसी प्रभारी व सुजानगढ़ अस्पताल अधीक्षक के नहीं आने सीएमएचओ को 17सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डा. मनोज शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर गंभीरता बरतें। इनमें गंभीरता से काम करते हुए प्रगति रिपोर्ट में सुधार करें, जरुरतमंद लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित भी करें। बैठक में एसीएमएचओ डा. भंवरलाल सर्वा ं, रतनगढ़ पीएमओ डा. राकेश गौड़, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.विश्वास मथुरिया, जिला क्षय रोग निगरानी अधिकारी डा. वेदप्रकाश, बीसीएमओ डा. विकास सोनी, डा.मनीष तिवाड़ी, डा.ओमप्रकाश धानिया, डा. चंदन, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, एनसीडी के समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, बीपीएम धर्मपाल मूंड आदि मौजूद थे।

Collector said: - काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने से नहीं करेंगे गुरेज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
