script#changemaker राजनीति में बदलाव के लिए युवा आगे आएं | Come youth ahead for a change in politics | Patrika News

#changemaker राजनीति में बदलाव के लिए युवा आगे आएं

locationचुरूPublished: Apr 25, 2018 03:12:16 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

युवाओं को भी राजनीति में शुचिता ओर देश के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभानी होगी।

churu news
सुजानगढ़. युवाओं को भी राजनीति में शुचिता ओर देश के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभानी होगी। मंगलवार को राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर अभियान के तहत जीली गांव के अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों नें राजनीति पारदर्शिता आदि के कई तरीके बताए तो बदलाव के लिए शपथ भी ली। ग्रामीणों को सरपंच गोपालाराम बिडासरा ने शपथ दिलाई। जीली सरपंच गोपालाराम बिडासरा ने कहा कि राजनीति में शुचिता लाने के लिए धर्म, सम्प्रदाय से दूर रखना होगा। नेताओं की आयु निर्धारित होनी चाहिए। ताकि नए लोगों को मौका मिले। गांव मालकसर के उपसरपंच लक्ष्मणराम ने कहा कि मतदान करने वाले शराब व पैसे के लिए अमूल्य वोट खराब कर देते हैं। इसके लिए युवाओं को जागरूक होना होगा। मालकसर के शिक्षक संजयकुमार ने कहा कि राजनीति की जो छवि पहले थी अब ऐसी नहीं रही। ग्रामीण इसको दलदल समझ रहा है। लेकिन अब देशहित व शुद्धिकरण के लिए राजनीति में युवाओं का आना जरूरी है। गांव जीली के नरपत सिंह ने कहा कि नेता जो घोषणा करते हैं वह समय पर पूरी नहीं करते, नेता चुनाव के बाद जनता को भूल जाते है। लेकिन अब लोगों को जागरूक होकर साफ छवि के लोगों को आगे आना होगा। जीली के ही अर्जुनराम बीरड़ा ने कहा कि ग्रामीणों को सुधार की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। देश का भविष्य ग्रामीणों व युवाओं के कंधो पर है। राजूराम ठोलिया ने कहा कि देश की बागडोर में ग्रामीणों की भागीदारी जरूरी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों को आगे आना होगा। रामनिवास भार्गव ने कहा कि राजनीति की सफाई के लिए नेताओं का अपराधों व अपराधियों के साथ से मुक्त होना जरूरी है। गांव खारा के भगवान सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि गुणवान हो, परख कर प्रतिनिधि का चुनाव करे तभी राजनीति में बदलाव सम्भव है। मालकसर के मोहन सिंह ने राष्ट्र निर्माण व राजनीति की सफाई के लिए ग्रामीणो को जागरूक होने की आवश्यकता व्यक्त की। दुलाराम मेघवाल ने कहा कि राजनीति में वंशवाद, परिवारवाद नहीं होना चाहिए। रामेश्वरलाल चौकीदार, उदाराम, मोहनाम ज्योतकी, शायर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो