scriptपेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन | Congress protest against petrol and diesel | Patrika News

पेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

locationचुरूPublished: Jul 01, 2020 09:42:03 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को बढ़ती डीजल व पेट्रोल कीमतों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया।

पेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

सुजानगढ. शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को बढ़ती डीजल व पेट्रोल कीमतों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया। शिष्टमंडल में शहर कमेटी अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, सभापति सिकंदर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, डॉक्टर सरोज छाबड़ा, एडवोकेट निरंजन सोनी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय ढेनवाल व श्रवणसिहोता,युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, पार्षद हितेश जाखड़ ,अमित मारोठिया, बजरंग लाल सांखला, श्री राम भामा,जिला प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश गौरी, सऊदकाजी, फारुख भुटा, छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल पारीक, रामअवतार मंगलहारा, उषा बगड़ा आदि मौजूद थे।
सरदारशहर. लगातार पेट्रोल व डीजल की दरों में हो रही बढोतरी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया तथा केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने लिखा कि इससे किसानों व आमजन को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। कच्चे तेल के भाव गिरने के बावजूद भी पेट्रोल व डीजल के भाव बढाकर आमजन की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस पार्टी इसको सहन नहीं करेगी। शीघ्र बढ़ाई की दरों को वापिस लिया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारण, नगरध्यक्ष महावीर माली, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता राजकरण चौधरी, हरलाल बेनीवाल, विकास सोनी, राजेन्द्र मोदी, मकबूल खान, बाबूलाल पारीक, रवि प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रतनगढ़. डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में यहां मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध जताते हुए अशोक स्तंभ के पास प्रदर्शन किया । इस दौरान युवा नेता निखिल इन्दौरिया ने कहा कि केंद्र सरकार जन विरोधी सरकार है, तेल की कीमत बढ़ाकर सरकार ने आमजन को आहत किया है। इस मौके पर जगदीश सोनी, एडवोकेट महेंद्र सैनी, धीरज जांगिड़, संदीप भार्गव, अमित चौमाल, रमेश मोयल, विश्वास माकड़, अजय जांगिड़, रामनिवास बांगड़वा सहित कई कार्यकता उपस्थित थे।
तारानगर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को तहसील कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे व कुछ देर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार तेजपाल गोठवाल को ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल की बढाई गई कीमतों को वापिस लेकर आमजन को राहत देने व बढोतरी पर अंकुश लगाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की बढ रही बेतहाशा कीमतों ने आमजन की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढने से देश में महंगाई भी और अधिक बढ गई है जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। पीसीसी सदस्य पुष्करदत्त इंदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्मा, कृष्ण सहारण, मनीराम व्यास, सुरेन्द्र सहारण, राजवीर पूनिया, जगदीश भार्गव, कुंदन सैनी, हेतराम किरोड़ीवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो