चूरू. यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के तत्वावधान में 27 जून को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है। क्षेत्रीय सयोजक जयंत परिहार ने बताया कि दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त की मध्यस्थता में बैंक नेताओं व आईबीए के बीच सुलह वार्ता हुई। इसमें आईबीए ने यूनियन की पांच सूत्री मांगों को लेकर 1 जुलाई से बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई। इस पर यूनियन ने सकरात्मक रवैया अपनाते हुए अपने सभी आंदोलन व हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया।
रतनगढ़. भाजपा की प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के विरोध में कट्टर इस्लामिक जिहादियों की ओर से जान से मारने व बलात्कार करने की धमकियां दिए जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने तथा नूपुर शर्मा एवं नवीन जिन्दल को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग को लेकर व्यापारी बन्धुओं ने तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में रामगोपाल चौधरी, दीनदयाल खेतान, भंवरलाल चौधरी, ललित चौधरी, कुलदीप चौधरी, संजय चौधरी, आदेश पोद्दार सहित कई लोग थे।
चूरू. प्रशासन शहरों के संग अभियान के सादुलपुर नगरपालिका होने वाले शिविरों को स्थगित कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।
सरदारशहर. वार्ड 44 निवासी सलीम चौहान ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका से पट्टे की पत्रावली गायब होने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि उसने अपनी भूमि का पट्टा बनाने के लिए नगरपालिका में दो आवेदन की पत्रावली जमा करवाई। जिसका नगरपालिका ने सर्वे भी कर लिया। अब नगरपालिका में पत्रावली नहीं मिल रही है। जिस कर्मचारी ने पत्रावली गायब की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।