संविदाकर्मियों ने शर्ट उतारकर दिया धरना, भीख भी मांगी
मनरेगा कार्मिक संघ चूरू से जुड़े मनरेगा कार्मिकों का धरना

चूरू.
अपनी मांगों का लेकर आंदोलन रत मनरेगा कार्मिक संघ चूरू से जुड़े मनरेगा कार्मिकों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कार्मिकों के हितों से जुड़ी मांगों को लेकर एक मई से लगातार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं के कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन किया जा रहा है। मगर सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है। सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
धरने पर अनेक कार्मिक बैठे। उधर पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारी भी मनरेगा कार्मिकों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहकर धरने पर बैठे। प्रदेश संरक्षक विजेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि मनरेगा कार्मिकों व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर जगदीश ढाका, कमल शर्मा, रविंद्र तंवर, आफताब, विमला, कविता, रामचंद्र पूनिया आदि बैठे। जिनका मनरेगा संघ की ओर से स्वागत किया गया।
कार्मिकों ने मांगी भीख, धरना जारीे
सादुलपुर.महानरेगा कार्मिकों का विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को २४वें दिन धरना जारी रहा तथा कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बस स्टैण्ड एवं पंचायत समिति कार्यालय के सामने भीख मांगकर डेढ़ सौ रुपए इकट्ठे किए। अध्यक्ष दिनेश पूनिया ने बताया कि भीख से प्राप्त रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भिजवाया जाएगा। आजाद सिंह, अनिल कुमार, सिकंदर, सुनील, संतोष शर्मा, कौशल्या, सरोज, सरस्वती, साबिर व बंशीलाल आदि ने मुख्यमंंत्री के नाम सहायक अभियंता पंचायत समिति धीरसिंह गोदारा को ज्ञापन सौंपा।
अद्र्धनग्न होकर धरना
बीदासर. महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ का विभिन्न मांग को लेकर धरना जारी रहा। २४ वें दिन पंचायत समिति मुख्यालय पर अद्र्ध नग्न होकर प्रदर्शन कियाा। नरेगा संविदा कार्मिक संघ बीदासर ब्लॉक अध्यक्ष छोटूराम केवटिया ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। धरने पर प्रीतम महर्षि, विनोद प्रजापत, कमल सौनी, गणेश जागिंड़, श्रवण कुमार, अर्जुन राम, पवन वर्मा एवं अन्य मंत्रालयिक कर्मचारीयों ने प्रर्दशन किया। सरपंच संघ बीदासर ने भी धरने को अपना लिखित समर्थन दिया है।
गांधीगिरी, राहगीरों को पिलाई छाछ
सरदारशहर. महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ व पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों का चल रहा धरना गुरुवार को जारी रहा। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने गांधीगीरी से विरोध जताते हुए राहगीरों को छाछ पिलाई। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बलवीरसिंह ने बताया कि मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। संघ के अध्यक्ष किशनसिंह राठौड़, रामेश्वर राईका, भैराराम आदि मौजूद थे।
अनिश्चितकालीन अवकाश पर गए
तारानगर. पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी व मनरेगा कर्मचारियों की मांगों के निराकरण को लेकर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए। इस दौरान भगवानराम, तुलछीराम जोशी, नरेन्द्र बलौदा, रीडमल, रतनलाल, नारसिंह, महेन्द्र भामू, राजेन्द्र, देवेन्द्र आदि ्रसामूहिक अवकाश पर रहे। उधर सात सूत्री मांगों को लेकर नरेगा कार्मिकों का भी धरना जारी रहा। कई नरेगा कार्मिक धरने पर बैठे।
कर्मचारियों ने जताया विरोध
लाडनूं. पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन की ओर से गुरुवार को अनेक मांगों को लेकर एसडीएम व बीडीओ को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।मनरेगा कार्यों का बहिष्कार जारी रखते हुए सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि ग्राम पंचायत से लेकर विभाग स्तर पर शासन की रीढ़ के रूप में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी व मनरेगा कार्मिक पंचायतराज की योजनाओं व नीतियों को आमजन तक पहुंचाने में योगदान दे रहे हंै। इसके बावजूद ये अल्प वेतनभोगी कार्मिक नैसर्गिक न्यास से वंचित हैं।ज्ञापन में केडर स्ट्रेंथ रिव्यू, गृह जिले में स्थानांतरण बाबत नियमों में प्रावधान करना, बीडीओ के २५ प्रतिशत पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग से पदोन्नति का कोटा फिक्स करने, आदि की मांग की गई।
मंत्रालयिक कर्मी सामूहिक अवकाश पर
रतनगढ़. पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन, उपशाखा रतनगढ़ से जुड़े कर्मचारियों ने मनरेगा संविदा कार्मिकों के आंदोलन के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहकर बीडीओ कांता जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कैडर स्ट्रेंथ का रिव्यू, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में शेष रहे संपूर्ण पदों को पूर्ण करने, गृह जिले में स्थानांतरण, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत लगे कनिष्ठ लिपिकों को टंकण परीक्षा में राहत, विभागीय आदेश की शर्त संख्या छह के विपरीत जारी आदेश को निरस्त अथवा संशोधित करने आदि मांगों का उल्लेख किया गया।
मांगें नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश जारी रखने की चेतावनी दी गई। योग्यता, रामप्यारी, श्रवण कुमार व शिशुपाल आदि शामिल थे।
सफाई अभियान चलाकर जताया विरोध
सुजानगढ़. मनरेगा कार्मिक संघ के कार्मिकों का धरना पंचायत समिति के सामने चौथे दिन भी जारी रहा। ारने पर कार्मिकों ने सफाई अभियान चलांकर विरोध प्रदर्शन किया। धरन में संघ के जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार रिणवा ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायती राज विभाग भर्तियां आदि मांगें नह माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, मंत्रालयिक ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल सिहाग, नंदलाल चौधरी, बजरंगलाल, भंवरलाल मेघवाल, प्रमोद डूडी, नर्मदा मेघवाल, जगदीश किलका व बीरबल आदि बैठे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज