चुरू

corona: लोग रिश्तेदारी न निभाएं, जहां हैं वहीं रहें: कलक्टर

चूरू. लाइन बना कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग की गई।

चुरूMar 28, 2020 / 12:56 pm

manish mishra

corona: लोग रिश्तेदारी न निभाएं, जहां हैं वहीं रहें: कलक्टर

चूरू. ‘जो जहां है, वहीं रहेÓ… कोरोना संकट से जूझ रहे देश में संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए ‘लॉक डाउनÓ जैसा संजीदा फैसला लेते हुए की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को उनके राज्य गुजरात में ही पलीता लगाया जा रहा है। हालांकि, उसका असर राजस्थान के चूरू समेत शेखावटी इलाके पर भी पड़ा है। गुरुवार तक जहां करीब पांच हजार अप्रवासी कफ्र्यू और लॉक डाउन के बाद से चूरू लौट चुके थे, तो वहीं शुक्रवार को इस संख्या में तब भारी बढ़ोत्तरी हुई, जब ट्रकों-कैंटरों, छोटी-बड़ी निजी गाडिय़ों में लद कर भारी संख्या में लोग अजमेर-फतेहपुर और अन्य रास्तों से चूरू में दाखिल हुए। कलेक्ट्रेट और पंखा रोड पर उन्हें पुलिस ने रोका, तो यह देख कर सभी के हाथपैर फूल गए कि ट्रकों-कैंटरों में करीब 300 लोग मौजूद थे।आनन-फानन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अधिकारियों को खबर करने के साथही पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों को सूचना दी गई। इसके बाद सभी को डीबीएच अस्पताल परिसर स्थिति कोरोना ओपीडी ले जाया गया, जहां एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा करते हुए लाइन बना कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग की गई।इन अफसरों ने की निगरानीभारी संख्या में गुजरात से लोगों के आने की सूचना से हड़बड़ाए प्रशासन ने आसपास मौजूद चिकित्सा सेवाएं के सभी बड़े अफसरों को मौके पर भेजा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील जांदू खुद मौके पर पहुंचे और अपनी देख-रेख में उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इस दौरान डीबीएच अस्पताल के उपनियंत्रक डॉ. मनोज शर्मा और डॉ. जेपी महायच भी मौजूद थे। कोरोना ओपीडी में भी दबाव को देखते हुए तीन चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई।इन इलाकों के लोग रहे शामिलचिकित्सीय परीक्षण करा रहे गुजरात से आए लोगों में अधिकांश लोग अहमदाबाद के बताए जा रहे हैं। इन्हीं में से कुछलोगों से बातचीत में पता लगा कि अधिकतर लोग भादरा, सिधमुख, बिरमी खालसा तहसील राजगढ़, भालेरी, गाजवास, बुचावास, भालेरी और कई लोग हरियाणा के भी शामिल थे।चिंताजनक: राजस्थान की सीमा में कोई रोक नहीं…इन लोगों को ट्रकों में लाद कर ले आ रहे ट्रक चालकों का कहना था कि उन्हें तो खुद वहां (गुजरात) की सरकार ने परमिशन दी कि वे इन लोगों को यहां से निकाल कर ले जाएं। हालांकि, चालक की बताई बात पर यकीन करें, तो उसे पूरे रास्ते में राजस्थान में प्रवेश करने के बाद किसी ने भी नहीं रोका और न ही यह जानने की कोशिश की कि सार्वजनिक परिवहन बंद होने के बाद आखिर इतने लोगों को एक तरह से ठूंस कर वह कहां जा रहा है। यहां तक कि चूरू की सीमा पर फतेहपुर में भी उनकी किसी भी प्रकार की चेकिंग अथवा स्क्रीनिंग नहीं की गई। बहरहाल, डीबीएच में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करके और जिन्हें जरूरी था, दवाएं देकर उन्हें फार्मेट भरवा कर घरों में ही रहने के लिए पाबंद करते हुए छोड़ दिया गया।कलक्टर संदेश नायक ने लोगों को फिर से आगाह किया है कि वे हालात को नार्मल न समझें। यह विस्फोटक स्थिति है, लिहाजा लोग न तो रिश्तेदारी निभाएं और न ही किसी तरह की सामुदायिक गतिविधि करें। जो जहां है, वह वहीं रहे, भले ही वह दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, महाराष्ट्र या दूसरी जगह क्यों न हो।

Home / Churu / corona: लोग रिश्तेदारी न निभाएं, जहां हैं वहीं रहें: कलक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.