चुरू

दीपावली पर राजलदेसर में नहीं बिकेंगे पटाखे

पुलिस थाना परिसर में प्रशिक्षु आरपीएस कैलाश कंवर की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई।

चुरूOct 18, 2020 / 12:12 pm

Madhusudan Sharma

दीपावली पर राजलदेसर में नहीं बिकेंगे पटाखे

राजलदेसर. पुलिस थाना परिसर में प्रशिक्षु आरपीएस कैलाश कंवर की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान प्रशिक्षु आरपीएस कंवर ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस बार दीपावली पर्व पटाखा रहित मनाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इस दफा दीपावली पर्व पटाखा रहित मनाकर मरीजों को राहत देनी चाहिए। इस पर पटाखा पंजीकृत व्यापारी लक्ष्मीपत बैद, सुभाष संचेती, पवन फोगला ने पटाखे विक्रय नहीं करने के लिए आश्वस्त किया। इससे पहले आरपीएस कंवर ने ग्राम पंचायत सिमसिया सरपंच परमेश्वरलाल, नूवां सरपंच राजेन्द्रसिंह, लाछड़सर सरपंच प्रतिनिधि गोपालाराम सऊ, व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णु स्वामी, गोविन्द कठोड़ से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। बैठक में सतू सहारण, मांगीलाल सारस्वत, अर्जुनसिंह छाजूसर, रामकुमार सुथार, दलिपसिंह, जसवंतसिंह पायली, रामूराम जांघु, महावीरप्रसाद, उम् मेदसिंह, धनराज शर्मा, तेजसिंह रतनरदेसर, पूनमचंद नाई आदि ने भाग लिया । इस मौके पर नियमों की पालना करने के लिए निर्देशित भी किया गया।

Home / Churu / दीपावली पर राजलदेसर में नहीं बिकेंगे पटाखे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.