चुरू

घर बुला दबंगों ने पीट पीट कर की दलित युवक की हत्या, तनावपूर्ण माहौल के बीच गांव बना छावनी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

चुरूOct 19, 2018 / 12:47 pm

Nidhi Mishra

dalit man beaten to death in churu

जयपुर/ चुरू। चुरू के रतन नगर थाना इलाके में कुछ दबंगों ने एक दलित युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दबंगों ने उसे अपने घर बुलाया था और उसके बाद बुरी तरह से पीटा और उसके घर के बाहर छोड़ गए। परिजनों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जांच कर रही पुलिस ने बताया कि सातड़ा गांव में रहने वाले आशाराम को गांव के ही कुछ लोगों ने अपने घर बुलाया था, उसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आशाराम का शव राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोपहर तक परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए थे। उधर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
 

उधर, जिले के मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर गांव बरमसर के पास मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन बच्चों, एक युवती व एक महिला सहित छह जनों की मौत हो गई थी। इनमें एक युवक परवेज (21) पुत्र अजीज अहमद निवासी महाजन की मंगलवा रात को पहचान हुई थी। वहीं, शेष पांच मृतकों की शिनाख्त बुधवार सुबह हुई। मृतकों में गीता (25) पत्नी पन्नाराम सांसी, मनीषा (8 ) पुत्री पन्नाराम, सूरजाराम (10) पुत्र पन्नाराम, रमेश (6 ) पुत्र पन्नाराम निवासी रोलासर चूरू व पूनम (15) पुत्री भूराराम नायक निवासी वार्ड 8 पल्लू के रूप में हुई है। इनका बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिए गए। इस संबध में मृतक परवेज के चाचा खुशी मोहम्मद पुत्र रहीम बक्स निवासी महाजन ने बस चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Churu / घर बुला दबंगों ने पीट पीट कर की दलित युवक की हत्या, तनावपूर्ण माहौल के बीच गांव बना छावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.