churu crime news: कुंड में मिली युवक की लाश, पुलिस पहुंची
चुरूPublished: Jan 31, 2023 12:26:42 pm
पुलिस ने पर्वतसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवकर शव परिजनों के सौंप दिया।


churu crime news: कुंड में मिली युवक की लाश, पुलिस पहुंची
चूरू. जिले के रतनगढ़ कस्बा िस्थत गांव लधासर में एक युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा पर्वतसिंह निवासी लधासर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा मोनुसिंह (25) पुत्र रामकुमार सिंह गांव के पास खेत में ढाणी बनाकर रहता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे मोनुसिंह खेत में बने कुंड से पानी निकाल रहा था, अचानक पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पर्वतसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवकर शव परिजनों के सौंप दिया।