निर्माणाधीन भवन का डीलएलबी की टीम ने किया निरीक्षण
सुजानगढ़ नगरपरिषद के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का शनिवार शाम को डीएलबी के मुख्य अभियन्ता भूपेन्द्र माथुर एवं अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा ने निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

चूरू. सुजानगढ़ नगरपरिषद के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का शनिवार शाम को डीएलबी के मुख्य अभियन्ता भूपेन्द्र माथुर एवं अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा ने निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। माथुर ने कहा कि भवन के सामने परिषद के नाम अंकन में स्टील के अक्षरो का उपयोग हो, साथ ही भवन के आन्तरिक गार्डन का विकास समुचित ढ़ंग से होना चाहिए। उन्होंने लाइट कार्य को बेहतर तरीक से कराने को कहा। मुख्य अभियन्ता ओझा ने इस भवन निर्माण को सुजानगढ़ के लिए ऐतिहासिक बताया। निरीक्षणकर्ताओ को आयुक्त बसन्तकुमार सैनी ने बताया कि 3 करोड़ रुपए से बनने वाले इस भवन में 16 कमरे, सभागार, वेटिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, कम्प्यूटर लैब बने है। उन्होंने बताया कि भवन का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है। सैनी ने बताया कि 67 लाख रुपए फर्नीचर, एसी, कूलिंग सिस्टम के कार्य होने शेष है जिसके टेण्डर जारी कर दिए गए है। निरीक्षण के दौरान सभापति सिकन्दर खिलजी, अधिशाषी अभियन्ता दिलीपसिंह, कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा, ठेकेदार संजय अग्रवाल मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज