युवक के सीने में गम्भीर चोटें आई है वहीं दोनों पैर भी फ्रेक्चर हो गए। लेकिन सीकर पहुंचते समय रास्ते में संजय ने दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही बाइपास रोड स्थित सैनिक स्कूल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक महिला व बुजुर्ग घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में अध्यापक सैय्यद मोहम्मद फिरोज की सहायता से राजकीय चिकित्सालय लाया गया। सरकारी अध्यापक सैय्यद फिरोज स्कूल से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सैनिक स्कूल के पास सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग व महिला को कराहते देखा तो उन्हें अपनी कार में बिठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के बाद महिला को रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान किशोरीलाल (70) पुत्र राजूराम जाट निवासी लेनिन ग्राम व संतोष देवी पत्नी बच्छराज सांखला निवासी लाडनूं के रूप में हुई। इस दुर्घटना में किशोरीलाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे वहीं संतोष देवी सांखला सड़क पार कर रही थी। किशोरीलाल के अनियंत्रित होने से बाइक महिला से टकरा गई। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी तथा गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिकी इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
रात्रि को लाडनूं से डूंगर बालाजी रोड पर सिंघी प्याऊ के पास ट्रोले व बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। पप्पू (47), मोहम्मद इलियास (60) टक्कर लगने से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। दोनों पशु व्यापारी है तथा गनोड़ा से लाडनूं आ रहे थे। इसी तरह बाकलिया गांव के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर व ट्राली सड़क पर पलट गई। जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया।
फिरौती मांगने के आरोपी पुलिस रिमांड पर
तारानगर. न्यायालय ने तारानगर कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के 4 आरोपियों को शुक्रवार को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक गांव खरतवास हाल वार्ड 16 तारानगर निवासी अरूण कुमार जांगिड़, ओजरिया गांव निवासी सुनिल कुमार जाट, हरियाणा के बिदवान निवासी अनिल कुमार जाट व सिवाणी निवासी विकास भाकर ने बुधवार को तारानगर कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के मालिक रामधन चौधरी व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपएकी फिरौती मांगी थी।