चुरू

5 दिसम्बर को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय

अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक रविवार को किसान मजदूर भवन में यादवराम कस्वा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

चुरूNov 18, 2019 / 02:26 pm

Madhusudan Sharma

5 दिसम्बर को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय

तारानगर. अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक रविवार को किसान मजदूर भवन में यादवराम कस्वा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कमेटी के सदस्य इंद्राजसिंह ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है। आज किसानों को अपनी हर समस्या के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है कृषि प्रधान देश में किसानों के साथ ऐसा अन्याय करना सही नही है क्योंकि जब किसान खुश नही होगा तो देश कैसे प्रगति करेगा। जिला संयुक्त मंत्री निर्मल कुमार प्रजापत ने कहा कि जिले के किसानों को फसल बीमा क्लेम व मुआवजा नहीं मिल पा रहा है इसके लिए किसानों को एकजुट होकर संघर्ष को तेज करना होगा। बैठक में जिला सचिव उमरावसिंह ने राज्य व जिला कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक को जिला उपाध्यक्ष दाताराम भाकर, चिमनाराम पांडर, रामस्वरूप सहारण, महावीर जांगिड़, मनोहर लाल शर्मा, राजेराम कस्वा, मदनलाल श्योराण, मनीराम यादव, राजेराम कस्वा, रामचंद्र कस्वा ने भी सम्बोधित किया। संचालन तहसील मंत्री अशोक कुमार शर्मा ने किया। बैठक में क्षेत्र के किसानों व जनता की अन्य मांगों को लेकर 14 नवम्बर से तहसील कार्यालय के आगे चल रहे धरने के आंदोलन को तेज करने व 5 दिसम्बर को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मोहनलाल खेतलान, मनीराम प्रजापत, गौरीशंकर प्रजापत, आशाराम मेघवाल, भरतसिंह सहारण, भालसिंह भूरावास, रामेश्वरलाल सहारण, कृष्ण कुमार बुडानिया आदि किसान उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.