चुरू

वेतन कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतव्यापी आह्वान पर सोमवार को शिक्षकों ने गैर शैक्षिक कार्य करवाने व वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया।

चुरूOct 20, 2020 / 07:40 am

Madhusudan Sharma

वेतन कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतव्यापी आह्वान पर सोमवार को शिक्षकों ने गैर शैक्षिक कार्य करवाने व वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया व जिला मंत्री वेदपाल मलिक के नेतृत्व में जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर ओमप्रकाश मुहाल, रतिराम सारण व ओमप्रकाश पूनिया ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दे रही है। वहीं दूसरी तरफ विधायकों व मंत्रियों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है। जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया व जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने कहा कि राज्य सरकार के शासन सचिव पांच जून को आदेश जारी करके शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने का आदेश प्रसारित करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में जिला संयोजक शुभकरण नैण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सीगड़, सभाध्यक्ष लिखमाराम नायक, जिला कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़, उपाध्यक्ष रणवीर सारण, यूनुस अली, गौरीशंकर सिहाग, अमरचन्द सांडेला, मोहनलाल महरिया, निहालचंद स्वामी, जयप्रकाश स्वामी, खादिम अली, बेगराज ईशराण, शंकर लाल मेघवाल, संदीप ढाका, विनोद कस्वां, विनोद, देवकरण फगेडिय़ा, भागीरथ मेव, राकेश दर्जी, अनिल लाम्बा, राजेश नायक, हवासिंह पुनिया, विनोद निमिवाल, रतनसिंह पुनिया आदि शामिल थे।

Hindi News / Churu / वेतन कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.