चुरू

एनपीएस का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई।

चुरूOct 19, 2019 / 12:00 pm

Madhusudan Sharma

एनपीएस का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

सरदारशहर. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई। उन्होंने लिखा कि मौजूदा न्यू पेंशन स्कीम शिक्षकों के हित में नही है। एनपीएस के अंतर्गत अत्यंत अल्प एवं अनिश्चित पेंशन शिक्षकों को मिल रही है जिससे मौजूदा शिक्षक अपने भविष्य को लेकर अत्यंत चिंतित हैं। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की ओर से उन्होंने यह मांग भी रखी कि कर्मचारियों के खाते से काटी जा रही 10 प्रतिशत राशि तथा सरकार के द्वारा मिलाई जा रही उतनी ही राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में ब्याज सहित हर महीने जमा किया जाए तथा न्यू पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से बंद कर पुरानी पेंशन की बहाली की जाए। जिससे कि शिक्षक तनाव मुक्त, भयमुक्त एवं अपने भविष्य की चिंता से मुक्त होकर कार्य कर सके। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डा.पवन महर्षि, बजरंगलाल शर्मा, उम्मेदसिंह राठौड,़ प्रमोद कुमार शर्मा, मदनलाल बोहरा, श्यामलाल बोहरा, रवि प्रकाश खींची, विकास, करण वोहरा, निर्मला मिश्रा, डालचंद सोनी, राजेश जाडीवाल, उस्मान गोरी, सुभाष, दिलीप सिंह पंवार, देशराज, भवानी शंकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Home / Churu / एनपीएस का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.