scriptपालिका चुनाव को लेकर बैठक, की चर्चा | Discussion about meeting regarding the election of the municipality | Patrika News

पालिका चुनाव को लेकर बैठक, की चर्चा

locationचुरूPublished: Oct 26, 2020 05:23:37 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

कस्बे के कालू कल्याण केंद्र में दोपहर को निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी की अध्यक्षता में नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई ।

पालिका चुनाव को लेकर बैठक, की चर्चा

पालिका चुनाव को लेकर बैठक, की चर्चा

छापर. कस्बे के कालू कल्याण केंद्र में दोपहर को निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी की अध्यक्षता में नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई । मुख्य अतिथि पूसराज शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि रामजीलाल पेडीवाल, कन्हैया लाल मेघवाल, सत्यनारायण स्वामी थे। श्याम सुंदर शर्मा, वीरेंद्र खान, दलिप गर्वा, अख्तर अली, मुमताज किलानिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। पुजारी ने नगर पालिका चुनाव में संगठन को मजबूत करने व एकजुट होकर चुनाव लडऩे तथा प्रत्येक वार्ड की अलग-अलग कमेटियां बनाकर चुनाव जिताऊ उम्मीदवार खड़ा करने को कहा। बैठक में जितेंद्र तंवर, सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप दूधोरिया, विजेंद्र दूधोरिया, पवन गोदारा, पीरदान नाई, शुभकरण कलाल, पवन सारस्वत, भंवरु खां, बाबूलाल फौजी, याकूब तेली, सोनू खींची, बदरूदीन मिरासी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजलदेसर. कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा है कि कस्बे में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होना आवश्यक है। वे रविवार शाम श्रीयूनियन क्लब अतिथि भवन में नगरपालिका व पंचायतीराज चुनाव को लेकर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एडवोकेट गोविन्दसिंह कठोड़, शांतिलाल दूधेडिय़ा, चम्पालाल भाटी व महिला कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष गीता सोनी मंचस्थ अतिथि थे। पुजारी ने कहा कि कार्यकर्ता मन व मतभेद तथा पुरानी बातें भुलाकर एक जाजम पर आए व सर्वसमाज को विश्वास व साथ में लेकर चुनाव लड़े ताकि राजलदेसर में कांग्रेस का बोर्ड बन सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी तथा समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में खेमचन्द बरडिय़ा, सुशील घोषाल, राधेश्याम, मनोज पारीक, लालाराम कुचेरिया, भुवनेश्वर शर्मा, चन्द्रप्रकाश घिंटाला, सिंकन्दर, हारून, जीतूराम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो