scriptचिकित्सक घर बैठे दे रहे ऑनलाइन परामर्श | Doctor is giving online counseling while sitting | Patrika News

चिकित्सक घर बैठे दे रहे ऑनलाइन परामर्श

locationचुरूPublished: Nov 30, 2020 02:47:03 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

कोरोना ने अब इलाज का तरीका ही बदल दिया है। इसको लेकर चिकित्सक सहित हर वर्ग सावधानी बरत रहा है।

चिकित्सक घर बैठे दे रहे ऑनलाइन परामर्श

चिकित्सक घर बैठे दे रहे ऑनलाइन परामर्श

चूरू. कोरोना ने अब इलाज का तरीका ही बदल दिया है। इसको लेकर चिकित्सक सहित हर वर्ग सावधानी बरत रहा है। लॉकडाउन से पहले अस्पतालों के बाहर परामर्श के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगा करती थी, लेकिन अब लोग वीडियो कॉलिंग, कॉफ्रेंसिंग, ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन के जरिए चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं। चिकित्सक भी लक्षण आदि देखकर इलाज शुरू कर रहे हैं। खास बात यह है कि चिकित्सक घर पर भी बचाव को देखते हुए मॉस्क, सैनेटाइजेशन पर ध्यान दे रहे हैं। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की मानें तो कोरोना के चलते इलाज का तरीका बदल दिया है। अब खांसी, जुकाम, बुखार, सर्दी, कमजोरी महसूस करने पर मरीज ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श ले रहे हैं। हालांकि फेफड़ों में संक्रमण, सांस में तकलीफ व अन्य गंभीर बीमारियों होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसमें पहले काफी कठिन था, लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकारों ने गाइडलाइन में राहत दी है।
अस्पताल आने वाले 60 प्रतिशत गंभीर मरीज
राजकीय डीबी अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो करीब 60 प्रतिशत लोग गंभीर मरीजों के आते हैं। कम लक्षणों के मरीजों के अस्पताल में नहीं आने से निश्चित तौर पर अस्पतालों की ओपीडी का भार कुछ कम हुआ है। ई-संजीवनी पर परामर्श कोई भी व्यक्ति स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर के जरिए ओपीडी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करा सकता है। इसके बाद में उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर रोगी अपना पंजीयन करा सकता है। इसके बाद में उसे टोकन नंबर जारी किया जाता है। इसे लॉग इन करते ही चिकित्सक ऑनलाइन शो जाएंगे। फिर रोगी अपना नम्बर आने पर चिकित्सक को ओडिया, वीडियो के जरिए रोग के बारे में जानकारी देगा। इस पर चिकित्सक की ओर से परामर्श दिया जाएगा। इसके बाद परामर्श लेने वाले रोगी की लॉग इन आइडी पर प्रिस्कैप्शन भेजा जाएगा, जिसे डाउनलोड कर व्यक्ति प्रिंट निकाल कर मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए सेवा शुरू की है। जिसके माध्यम से कोई भी रोग पंजीयन कराने के बाद चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श ले सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो