यहां सीएचसी के प्रसव कक्ष में घूमते हैं श्वान, आप रह जाएंगे हैरान
नगर पालिका उपाध्यक्ष असगर खान ने शनिवार को करीब सवा दो बजे पार्षद ओम जांगिड, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सैनी के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।

रतननगर. नगर पालिका उपाध्यक्ष असगर खान ने शनिवार को करीब सवा दो बजे पार्षद ओम जांगिड, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सैनी के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। खान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीएचसी में काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। अस्पतालकर्मी अपनी ड्यूटी से गायब थे। इस दौरान उन्होनें स्टाफ रूम, ईसीजी रूम, क प्यूटर रूम, ड्यूटी चार्ट व साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। कंप्यूटर रूम के अन्दर कोई स्टाफ अपनी ड्यूटी पर नहीं था, कोई भी बाहरी व्यक्ति कम्प्यूटर सिस्टम ले जा सकता है। ड्यूटी चार्ट भी अपडेट नहीं था। डिलीवरी रूम के पास श्वान घूमते हुए मिले। कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में नेत्र सहायक अभिमन्यू चौहान के 19 व 20 फरवरी को कोई हस्ताक्षर नहीं मिले और कॉलम खाली था।
प्रभारी का तर्क
सीएचसी प्रभारी डॉ. मेघराज सैनी ने बताया कि एनएचएम अनटाइड फंड की दो बजे से पांच बजे तक चूरू में वीसी थी इस कारण वो करीब डेढ बजे सीएचसी से चूरू में वीसी के लिए चले गए। उन्होंने बताया कि जो भी समस्या होगी उसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
पहले से लगा रखी थी जीएच
असगर खान ने बताया कि ड्यूटी का समय सुबह दस से पांच बजे तक होता है, लेकिन करीब सवा दो बजे एलडीसी अनिला भी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिली, जबकि उसके हस्ताक्षर किए हुए थे, वह करीब 3 बजे ड्यूटी पर आई तथा उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में पहले से ही जीएच लगा रखी है। पार्षद ओम जांगिड. ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही गत 17 फरवरी को उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर जाते समय पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, उपाध्यक्ष असगर खान के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। तब चिकित्साधिकारी व स्टाफ को कई दिशा निर्देश दिये थे उसकी कोई पालना नहीं हुई। हालात जस के तस बने हुए है। यहां तक कि ईसीजी मशीन भी काफी सालों से खराब पड़ी है, जिसका कोई समाधान नहीं है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कलक्टर के आदेशानुसार एडीएम ने निरीक्षण किया था, जिसमें शहर स्थित सरकारी कार्यालयों में 118 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज