घर में घुसकर मारपीट
सुजानगढ़. घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज करने व 50 हजार रुपए ले जाने का मामला कोतावाली थाने में दर्ज किया गया है। वार्ड 8 नलिया बास निवासी संतोष देवी गुर्जर ने अपनी पुत्रवधु के पीहरजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोषदेवी ने पुलिस को बताया कि पुत्रवधु सुमन के बुलाने पर उसके पिता पूसाराम, भाई महेन्द्र, माता शांतिदेवी निवासी सरदारपुरा (डीडवाना) व मदनलाल निवासी शिव छापरी व तीन अन्य ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की।
सुजानगढ़. घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज करने व 50 हजार रुपए ले जाने का मामला कोतावाली थाने में दर्ज किया गया है। वार्ड 8 नलिया बास निवासी संतोष देवी गुर्जर ने अपनी पुत्रवधु के पीहरजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संतोषदेवी ने पुलिस को बताया कि पुत्रवधु सुमन के बुलाने पर उसके पिता पूसाराम, भाई महेन्द्र, माता शांतिदेवी निवासी सरदारपुरा (डीडवाना) व मदनलाल निवासी शिव छापरी व तीन अन्य ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की।