चुरू

चुनाव 2019 : चूरू लोकसभा क्षेत्र में सुनाई देती है एयर स्ट्राइक, बेरोजगारी की गूंज..जानें जनता का मूड

चुनाव 2019 : चूरू लोकसभा क्षेत्र में सुनाई देती है एयर स्ट्राइक, बेरोजगारी की गूंज..जानें जनता का मूड

चुरूApr 18, 2019 / 11:44 pm

rohit sharma

जितेंद्र पालीवाल/चूरू।
लोकसभा चुनाव ( lok sabha chunav 2019 ) की तैयारी परवान पर है। नेताओं ने अपनी ताकत भी झोंक रखी है। आठ विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बने इस चूरू संसदीय क्षेत्र ( Churu Lok Sabha constituency ) के जब हाल जानने निकले तो कहीं सर्जिकल एयर स्ट्राइक तो कहीं बेरोजगारी के मुद्दे की गूंज सुनाई दी। भाजपा ( BJP ) ने राहुल कस्वां ( rahul kaswan ) को यहां से उतारा है तो कांग्रेस ( Congress ) ने रफीक मंडेलिया ( Rafique Mandelia ) पर दांव खेला है।
 

सुबह साढ़े सात बजे सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए निकले। सौ किमी दूर स्थित सुजानगढ़ के लुहारगाडा चौक स्थित एक दुकान पर पांच-सात लोग बातों में मशगूल थे। चुनाव की चर्चा चल रही थी तो रहा नहीं गया। मुद्दों को लेकर बात छेड़ी तो कई बातें सामने आई। युवा गौरीशंकर ने बताया कि बेरोजगारी को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। सर्जिकल एयर स्ट्राइक के आगे बेरोजगारी का मुद्दा गौण हो गया है।
 

किशोर सैन ने बताया कि सुजानगढ़ के विकास के लिए वर्तमान सांसद ने कोई काम नहीं किया। पास बैठे जयकुमार शर्मा ने बताया कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक के नाम पर मतदाताओं को बरगलाया जा रहा है। विकास के मुद्दे तो नजर ही नहीं आते। महेश तंवर, गुरुप्रसाद लाटा ने भी कहा कि इस चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे हैं, लेकिन इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। भंवरलाल ने कहा कि जीतने के बाद कोई नहीं संभालता है। आवारा पशुओं ने किसानों का जीना दूभर कर रखा है। प्रधानमंत्री आवास नहीं बने, गांव को आपणी योजना का मीठा पानी भी नसीब नहीं है। चूरू से 112 किमी दूर स्थित नोहर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। बस स्टैण्ड से बाहर निकलकर एक चाय की दुकान पर जाकर खड़ा हुआ तो चुनाव की चर्चा जारी थी।
 

रेलवे स्टेशन के हालात देखे क्या

सेवानिवृत कर्मचारी रामचन्द्र बोले कि रेलवे स्टेशन के हालात देखें हैं। आदर्श स्टेशन का तमगा देकर ही वापस छीन लिया। रेल सेवा के विस्तार की बात तो सभी करते हैं, लेकिन यह क्षेत्र तो एकदम पिछड़ा हुआ है। राधेश्याम बोले, लोकसभा चुनाव मोदी की शक्ल देखकर ही लड़ा जा रहा है।
 

सुलतानसिंह ने कहा कि बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। नोहर के टैगोर चौक पर पहुंचा तो वहां सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र हो रहा था। लोग बोले, इसका सीधा असर चुनाव पर पड़ेगा, लेकिन बेरोजगारी को भी मुद्दा बनाना चाहिए।
 

साहित्यकार बलराम शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों का यहां कोई लेना देना नहीं है। भादरा के लिए अण्डर ब्रिज बड़ा मुद्दा है। भादरा से 20 किमी दूर बैर गांव पहुंचा। यहां गांव में किसान रामलाल मील मिले। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र के 14 गांवों के किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिला है। किस बात का चुनाव है। हरियाणा के लिए रेलगाड़ी नहीं है। यहां के लोग हाइवे को तरस रहे हैं। भादरा से चूरू क्षेत्र में गाजसर गांव के पास स्थितचाय की दुकान के आगे रुका तो वहां कुछ लोग बैठे थे। मदनलाल मेघवाल ने बताया गांवों में बिजली पहुंची है, लेकिन ये चुनाव अच्छे प्रधानमंत्री को लेकर है।

प्रत्याशी देखकर देंगे वोट

दूधवाखारा निवासी सुरेशकुमार मेहड़ा का कहना है कि हमारा वोट प्रत्याशी देखकर दिया जाएगा, न कि केवल पार्टी देखकर। सुभाष ने कहा कि चूरू जिले में रेल और खेल के क्षेत्र में काम हुआ है। चूरू पंचायत समिति के पास झारिया गांव के जेठाराम, लीलाधर शर्मा, गाडसिंह इन्द्रपुरा ने बताया कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक से भारत का नाम रोशन हुआ है। इसलिए एक व्यक्ति पर इतना भरोसा किया जा रहा है। यहां स्थानीय मुद्दों का कोई महत्व नहीं है। सादुलपुर और तारानगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पर सामने आया कि यहां स्थानीय मुद्दे हावी है।

कई रेल सेवा के विस्तार से खुश हैं तो कुछ कार्य नहीं होने से लोगों में असंतोष है। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में तो रेल सेवा है ही नहीं। यहां का मतदाता इस बार रेल सेवा की मांग पर अड़ा हुआ है।
 

अब तक सांसद

– 1977 दौलतराम सारण
– 1980 दौलतराम सारण
– 1984 मोहरसिंह
– 1985 नरेन्द्र बुडानिया
– 1989 दौलतराम सारण
– 1991 रामसिंह कस्वा
– 1996 नरेन्द्र बुडानिया
– 1998 नरेन्द्र बुडानिया
– 1999 रामसिंह कस्वा
– 2004 रामसिंह कस्वा
– 2009 रामसिंह कस्वा
– 2014 राहुल कस्वा

Home / Churu / चुनाव 2019 : चूरू लोकसभा क्षेत्र में सुनाई देती है एयर स्ट्राइक, बेरोजगारी की गूंज..जानें जनता का मूड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.