चुरू

आधे घंटे में रतनगढ़ से चूरू पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रेन

जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली – बीकानेर रेलवे ट्रेक पर जल्द बिजली की ट्रेनें दौडऩे लगेंगी।

चुरूNov 28, 2021 / 03:16 pm

Madhusudan Sharma

आधे घंटे में रतनगढ़ से चूरू पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रेन

चूरू. जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली – बीकानेर रेलवे ट्रेक पर जल्द बिजली की ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। इसी सिलसिले में शनिवार को देशभर में बनें रेलवे के 5 जोन में से एक जोन के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी आरके शर्मा मुंबई से चूरू रेलवे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। सीआरएस शर्मा विशेष निरीक्षण ट्रेन से रेलवे के अधिकारियों के साथ सुबह दस बजे चूरू के प्लेटफ ार्म संख्या दो पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों के साथ रतनगढ़ के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि रेलवे विद्युतीकरण कार्य को सीआरएस की हरी झण्डी मिलने के बाद बिजली के करंट से यहां इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। इससे ना केवल यात्रा में समय कम लगेगा अपितु नई ट्रेनों के संचालन का भी यात्रियों को फ ायदा मिलेगा। रेल सुविधाओं के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे पिछड़े चूरू जिले को अब देश के हर हिस्से से जुडऩे का मौका मिलेगा। इस मामले को लेकर सीआरएस ने तो मीडिया से बात नहीं की पर बीकानेर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह केंद्र सरकार की नीति है कि इंधन की खपत को कम किया जाए। ताकि अनावश्यक होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके। उसी की दिशा में हम अग्रसर है। अब आगे रतनगढ़ से बीकानेर तक इलेक्ट्रीक कार्य को गति दी जाएगी उसके बाद ही पूरी तरह से लोगों को इसका फायदा मिल पायेगा। जहां से डीआरएम राजीव श्रीवास्तव सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद रतनगढ़ के लिए उसी ट्रेन से रवाना हुए। चूरू-रतनगढ़ के बीच 43 किलोमीटर रेल विद्युतिकरण का निरीक्षण किया। रतनगढ़ से शाम को सीआरएस शर्मा इलेक्ट्रिक इंजन से 19.23 बजे चूरू आए। 90 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा इंजन आधे घंटे में चूरू पहुंचा। इस बीच पावर सप्लाई व ट्रेन की गति आदि की बारीकी से जांच की गई। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचलन प्रबंधक जयप्रकाश व स्टेशन अधीक्षक एसके माथुर सहित महकमे के अधिकारी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.