script

बिजली बिल में दौड़ा करंट

locationचुरूPublished: Sep 24, 2020 09:24:18 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

विद्युत निगम ने लाखों रुपए का बिल भेजकर घर के सदस्य को हाइवोल्टेज का झटका दिया है।

बिजली बिल में दौड़ा करंट

बिजली बिल में दौड़ा करंट

सादुलपुर. विद्युत निगम ने लाखों रुपए का बिल भेजकर घर के सदस्य को हाइवोल्टेज का झटका दिया है। वार्ड आठ निवासी एवं पूर्व नगरपालिका पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि निगम ने सितंबर माह का बिल 32 लाख 38 हजार 929 रुपए का भेजा है। जांगिड़ ने बताया कि हमेशा ही सामान्य बिल आता था। लेकिन इस बर लाखों रुपए का बिल देकर झटका दिया है। जांगिड़ ने बताया कि बिल में पिछले छह बिलिंग माह एवं विद्युत उपभोग का भी अंकन किया गया है। जिसमें अगस्त 2020 में 330 यूनिट, जुलाई में 269 यूनिट, जून में 725 यूनिट, मई में 116 यूूनिट तथा अप्रेल में 126 तथा मार्च में 119 यूनिट दिखाई गई है तथा बिल जमा करवाने की तारीख 29 सितंबर 2020 अंकित है। जांगिड़ ने बताया कि नियत तिथि तक भुगतान नहीं जमा करवाने पर 60 हजार 118 रुपए की पैनल्टी भी लगाई गई है। गौरतलब है कि विद्युत निगम के अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इतनी बड़ी संख्या में बिल आना कार्मिकों की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो