अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही
जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल, चूरू का आकस्मिक निरीक्षण किया।

चूरू. जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल, चूरू का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आपातकालीन वार्ड व सामान्य वार्ड की कुछ दीवारें गंदी पाई गई तथा शौचालयों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। मीना ने अस्पताल के स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया तो 440 कार्मिकों से 19 चिकित्सक व 19 स्टाफ कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अनुपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों के विरूद्ध राजस्थान सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
राज्यपाल सोमवार को सालासर आएंगे
चूरू. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार 22 फरवरी को सालासर आएंगे। जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्यपाल मिश्र सोमवार दोपहर 2.30 बजे सालासर स्थित मानसिंह धर्मशाला पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर 2.50 बजे सालासर बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर दर्शन के बाद राज्यपाल दोपहर 3.25 बजे सालासर मंदिर से सर्किट हाउस सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज