scriptहोली डे स्पेशल की संचालन अवधि में विस्तार | extension of operating period of holi day special | Patrika News

होली डे स्पेशल की संचालन अवधि में विस्तार

locationचुरूPublished: Sep 16, 2021 11:19:58 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

चूरू. रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है। जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 02495/02496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 30 जून 2022 तक (प्रत्येक गुरूवार को) एवं कोलकाता से 01 जुलाई 2022 तक (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया है। गाडी संख्या 02458 /02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से 30 जून 2022 तक एवं दिल्ली सरायरोहिल्ला से 30 जून 2022 तक विस्तार किया है। गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिण्डा-दिल्ली सरायरोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल की संचालन अवधि में 30जून 2022 तक विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल की संचालन अवधि में 30 जून 2022 तक विस्तार किया है।
रेल सेवाओं के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
यात्रियों की सुविधाओं और अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेलगाडियों में डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू) एवं कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू) रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बा लगाया है। कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू) एवं कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू) रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की है। गाडी संख्या 098 13/098 14, कोटा-हिसार-हिसार (वाया चूरू) स्पेशल रेल सेवा में कोटा से 16 सितंबर एवं हिसार से 17 सितंबर से 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बें होंगे। गाडी संख्या 098 07/098 08, कोटा-हिसार-हिसार (वाया लोहारू) स्पेशल रेल सेवा में कोटा से दिनांक 17 सितंबर एवं हिसार से 18 सितंबर से 01 द्वितीय शयनयान, 1 द्वितीय कुर्सीयान डिब्बों की स्थाई बढोतरी की है। इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 08 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बें होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो