scriptकृषि बिल के विरोध में धरने पर डटे हैं किसान | Farmers are protesting against the agricultural bill | Patrika News

कृषि बिल के विरोध में धरने पर डटे हैं किसान

locationचुरूPublished: Feb 21, 2021 05:02:42 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

किसान आंदोलन के समर्थन में गांव मिठी रेडू में 56वें दिन धरना एवं उपवास जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

कृषि बिल के विरोध में धरने पर डटे हैं किसान

कृषि बिल के विरोध में धरने पर डटे हैं किसान

सादुलपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में गांव मिठी रेडू में 56वें दिन धरना एवं उपवास जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। गांव हमीरवास में भी 30वें दिन धरना एवं उपवास जारी रहा। सुरेन्द्रसिंह प्रजापत, राजपालसिंह पूनिया, संजय उपवास पर रहे। जबकि उम्मेदसिंह, रतनसिंह, महताब सिंह, सुबेसिंह, एडवोकेट निहालसिंह आदि ने धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय कर 23 फरवरी को सरदारशहर जाने का निर्णय किया। इसके अलावा राघा छोटी गांव में 21वें दिन धरना जारी रहा। प्रदीप पूनिया, बलवीर, राजवीर, गौरूराम, राजेश, बलवंत महला, संजय पूनिया, ओमवीर आदि धरने पर बैठे। वहीं हरपालू में 16वें दिन धरना जारी रहा। रणवीर सांगवान, उम्मेदसिंह, राजवीरसिंह, धूपसिंह, ओमप्रकाश, रामचंद्र, श्रवण आदि धरने पर बैठे। इसके अलावा गांव डोकवा में भी धरना जारी रहा। वहीं लसेड़ी टोल प्लाजा पर 16वें दिन धरना जारी रहा। धरने स्थल पर बंषीलाल, बलवीर, रणवीर, रिछपाल आदि उपस्थित थे। वहीं गांव भामासी में भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में धरना जारी रहा। इस अवसर पर कुलदीप चौधरी, सुरेश पूनिया, नंदलाल पूनिया, धन्नाराम धायल, मैदाराम पूनिया, भरताराम पूनिया आदि सहित प्रमुख ग्रामीण धरने पर बैठे एवं मांग के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा गांव चांदगोठी में 20वें दिन धरना जारी रहा। धरने पर हुई बैठक में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई तथा 23 फरवरी को सरदारषहर में होने वाली किसान सभा में जाने का निर्णय किया गया। इस मौके पर रणसिंह, सतीश पूनिया गागड़वास, सोमवीर, सुरेश, सज्जनसिंह पूनिया, राधेष्याम पूनिया, अमरसिंह मिरासी आदि धरने पर बैठे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो