चुरूPublished: May 31, 2023 11:15:18 am
Madhusudan Sharma
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर साहवा से शुरू हुआ किसान लोंग पैदल मार्च मंगलवार को तीसरे दिन विभिन्न गांव से होते हुए तारानगर पहुंचा। तारानगर कस्बे की कृषि उपज मंडी में किसानों ने भोजन व विश्राम किया।
तारानगर. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर साहवा से शुरू हुआ किसान लोंग पैदल मार्च मंगलवार को तीसरे दिन विभिन्न गांव से होते हुए तारानगर पहुंचा। तारानगर कस्बे की कृषि उपज मंडी में किसानों ने भोजन व विश्राम किया। किसान सभा के तहसील मंत्री विक्रम सोनी ने बताया की लोंग मार्च में शामिल सैंकड़ों किसान, महिलाएं, बच्चे आदि नाचते-झूमते, गाते नारे लगाते हुए चल रहे हैं। लोंग मार्च के प्रति किसानों में बड़ा उत्साह है। लोंग मार्च में शामिल किसान पैदल चूरू पहुंचकर 2 जून को अनिश्चितकालीन चूरू जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। लोंग मार्च में निर्मल कुमार, उमराव सहारण, दाताराम भाकर, अमी लाल गोस्वामी, चिमनाराम पाण्डर, भालङ्क्षसह, सलीम खान, सुमन देवी, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश कस्वा, श्रवण सहू, मालचंद गोड, मकबूल, जयप्रकाश भालोठिया, जय ङ्क्षसह सारण आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे। तारानगर पहुंचने पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया। भगत ङ्क्षसह चौक से लेकर कृषि उपज मंडी तक बाइक रैली निकाली। एसएफआई के जिला अध्यक्ष नितेश उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष सौरभ बुंदेला, शिवकुमार बलौदा, कुंदन बरोड, नरेश, आदराम, जतिन नवीन, ओम प्रकाश, ताराचंद, कुलदीप, नरेंद्र, विक्रम आदि मौजूद थे।