scriptबीमा क्लेम के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा किसान संगठन | Farmers organization misleading farmers in the name of insurance claim | Patrika News

बीमा क्लेम के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा किसान संगठन

locationचुरूPublished: Dec 07, 2019 04:05:04 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने शुक्रवार को आईजीएनपी रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों की समस्या सुनी।

बीमा क्लेम के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा किसान संगठन

बीमा क्लेम के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहा किसान संगठन

तारानगर. विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने शुक्रवार को आईजीएनपी रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों की समस्या सुनी। इस मौके पर बुडानिया ने तहसील कार्यालय के आगे एक किसान संगठन की ओर से दिए जा रहे धरने की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि किसान संगठन किसानों की बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगों के नाम पर तहसील कार्यालय के आगे बेवजह धरना देकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है। बुडानिया ने दावा किया कि सरकार की ओर से किसानों का वर्ष 2016 से 2017 तक का खरीफ व रबी फ सल का बीमा क्लेम किसानों के खाते में भिजवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 खरीफ की बीमा क्लेम राशि बैंक को प्राप्त हो चुकी है तथा अगले सप्ताह से बीमा राशि किसानों के खातों में जमा होना शुरू हो जाएगी। बुडानिया ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए किसानों को गुमराह कर उनका समय व धन दोनों का दुरूपयोग कर रहे हैं। किसानों के साथ इस प्रकार का छल सही नही है। इस मौके पर विधायक बुडानिया के साथ जयचंद शर्मा, पुष्करदत इंदौरिया, कृष्ण सहारण, संजय कस्वा, मनीराम व्यास, सुरेन्द्र सहारण आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो