चुरू

कृषि बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को कृषि उपज मण्डी में प्रदर्शन किया।

चुरूDec 04, 2020 / 10:08 am

Madhusudan Sharma

कृषि बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

सरदारशहर. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को कृषि उपज मण्डी में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। किसानों ने अध्यादेशों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी,माकपा नेता रामकृष्ण छिंपा ,तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, उपाध्यक्ष कुमाराम जाखड, हजारीराम सारण, एसएफआई के तहसील अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल, आरिफ खान, सुभाष बालान, अयूब खान आदि उपस्थित रहे।
तारानगर. ब्लॉक कांग्रेस सेवादल ने कृषि विधेयक 2020 के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से पारित किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) विधेयक एवं सेवा विधेयक और आवश्यक वस्तुएं (संशोधन) विधेयक का विरोध किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के नगर अध्यक्ष आसिफ इकबाल, देहात अध्यक्ष हेतराम किरोड़ीवाल, कुन्दन सैनी, अफजल तेली, मानसिंह सैनी, सुरजीत वर्मा, सुनील सैनी, राकेश आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.