14 वाहनों के काफिले के साथ किसानों का दिल्ली कूच
जनवादी नौजवान सभा व अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले रविवार को 110 किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए कूच किया।

सादुलपुर. जनवादी नौजवान सभा व अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले रविवार को 110 किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए कूच किया। युवा किसान नेता सुनील पूनिया ने बताया कि 14 वाहनों से शाहजहांपुर बोर्डर के लिए रवाना हुए हैं। पूनिया ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बीमा क्लेम की लड़ाई को जीता है।
अब काले कानून की लड़ाई को जीतने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र ढाका, कृष्ण भोजाणिया, माईचंद बागोरिया, सुबेराम ढाका, होषियारसिंह, बजरंग, गणेश, राजपाल, सुमित, जंगवीर, दिनेश, समुद्रसिंह, ओमप्रकाष, राकेष नोखवाल, वेदपाल पूनिया, राजेन्द्र सिंह सहित किसानों ने हाईवे पर किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्षन किया।
टोलनाके पर किया विरोध प्रदर्शन
सादुलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित टोलनाके पर ग्रामीणों ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर विरोध प्रदर्षन किया। गांव लसेड़ी सहित आस-पास के गांवों के लोगों एवं दिनेष पूनिया, मांगेराम पूनिया, मानसिंह, रामप्रसाद, मदनलाल, चरणसिंह, कृष्ण कुमार, सूरजभान, शेरसिंह, संजय, जगदीषप्रसाद प्रजापत, राकेष पायल, राजेष डेमीवाल, प्रदीप, विकास, बनवारी आदि लोगों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज