चूरू-भालेरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह चचेरे भाई की बारात से वापिस घर लौट रहे एक जने की कार संतुलन बिगडऩे से पलट गई। जिससे कार में सवार बाप-बेटे की मौत हो गयी।
चुरू
Published: April 23, 2022 10:52:51 am
तारानगर. चूरू-भालेरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह चचेरे भाई की बारात से वापिस घर लौट रहे एक जने की कार संतुलन बिगडऩे से पलट गई। जिससे कार में सवार बाप-बेटे की मौत हो गयी। वहीं कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बूलेंस से तीनों को राजकीय डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया।
जहां डॉक्टरों ने कार सवार दो जनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे घायल का इलाज शुरू किया गया भालेरी पुलिस थाना के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि भालेरी निवासी नरेन्द्र ङ्क्षसह के चचेरे भाई की गुरुवार को सांखूफोर्ट गांव के पास स्थित खेड़ी में बारात गई थी। नरेंद्र ङ्क्षसह कार लेकर बारात से वापस लौट रहे थे। तभी भालेरी से चूरू सड़क पर कार संतुलन बिगडऩे से पलट गई। जिससे कार में सवार नरेन्द्र ङ्क्षसह (40) व उसके बेटे वंश ( 9) की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कार में सवार नरेंद्र के साले झुंझुनूं निवासी कुंदनङ्क्षसह (32)साल घायल हो गया। हादसे के बाद अस्पताल में गांव व परिवार के लोगों की भीड़ हो गयी। अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में परिजनों की रूलाई फूट गयी।
जहां कल तक मंगलगीत गाये जा रहे थे वहा मातम फैल गया हर एक गमगीन नजर आ रहा था अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि वंश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां रिपोर्ट दर्ज होने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी। इस घटना से गांव के लोग स्तब्ध रह गए। हर आंख नम हो गई। इधर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें