scriptझोपड़ों में लगी आग, लाखों का नुकसान | Fire in huts, loss of millions | Patrika News

झोपड़ों में लगी आग, लाखों का नुकसान

locationचुरूPublished: Oct 15, 2020 08:59:07 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

ढाकावाली गांव की जोहड़ में बने झोपड़ों में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

झोपड़ों में लगी आग, लाखों का नुकसान

झोपड़ों में लगी आग, लाखों का नुकसान

सुजानगढ़. ढाकावाली गांव की जोहड़ में बने झोपड़ों में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा के अनुसार मंगलवार शाम को अचानक लगी आग से तीन झोपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गए। उनमें रखा सामान, अनाज, जेवरात व नकदी जल गए। पीडि़त श्यामलाल गोयल ने बताया कि 30 हजार रुपए नगद, 5 बोरी मूंग, 5 बोरी बाजरा, नाक-कान के जेवरात सोन के, कपड़े जल गए। सूचना मिलते ही गांव के भामाशाह वीरेन्द्र कस्वा मंगलवार रात को पहुंचकर पीडि़त परिवार को राशन सामग्री व कपड़े तत्काल प्रदान किए ओर अन्य मदद जनसहयोग से कराने का भरोसा दिलाया। पीडि़त ने पटवारी हंसराज को मंगलवार शाम को ही सूचना दे दी लेकिन वे 20 घंटे बाद ही मौके पर नहीं पहुंचे इसलिए नुकसान की रिपोर्ट तहसील कार्यालय को नहीं मिली है। भू-अभिलेख निरीक्षक बजरंगलाल ने बताया कि पटवारी से रिपोर्ट ली जाएगी।
घरेलू सिलेण्डर फटने से मकान क्षतिग्रस्त
सादुलपुर. गांव धानोठी छोटी में गत रविवार को घरेलू सिलेण्डर फटने से अनुसूचित जाति के गरीब परिवार को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर एडवोकेट हरदीप सुंदरिया व क्षेत्र के सरपंचों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रताप धाणक एक मात्र मकान था तथा सिलेण्डर फटने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गया तथा भूखों मरने की नौबत आ गई। इस अवसर पर तांबाखेड़ी के सरपंच बलवीर मेहरा, धानोठी बड़ी के सरपंच मसूदीराम, उपसरंपच बलवीर मेघवाल, भगेला सरपंच रोशनी पूनिया, रामसराताल सरपंच पवन शर्मा, लीलकी सरपंच इंद्रा देवी तथा ढाणी बड़ी के सरपंच मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो