scriptFire in sweet factory, worker burnt alive in churu | राजस्थान: मिठाई के कारखाने में धमाके के साथ लगी आग, जिंदा जला मजदूर | Patrika News

राजस्थान: मिठाई के कारखाने में धमाके के साथ लगी आग, जिंदा जला मजदूर

locationचुरूPublished: Oct 15, 2023 05:59:31 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मिठाई के कारखाने में धमाके के साथ लगी आग से मजदूर जिंदा जल गया। उसका एक साथी झुलस गया। दोपहर करीब दो बजे शहर के राम मंदिर के सामने हुए हादसे के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

Fire in sweet factory, worker burnt alive in churu

चूरू। शहर में रविवार को मिठाई के कारखाने में धमाके के साथ लगी आग से मजदूर जिंदा जल गया। उसका एक साथी झुलस गया। दोपहर करीब दो बजे शहर के राम मंदिर के सामने हुए हादसे के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई तो मजदूर के जिंदा जलने की जानकारी हुई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सक्रिट माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह कारखाना शहर में शिव शक्ति मिष्ठान के नाम से दुकान चलाने वाले सतीश शर्मा का बताया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.