scriptfive died in truck and jeep collision at churu | दर्दनाक हादसा: ट्रक व जीप की भीषण टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल | Patrika News

दर्दनाक हादसा: ट्रक व जीप की भीषण टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

locationचुरूPublished: Sep 07, 2023 09:35:29 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है।

five died in truck and jeep collision at churu

सरदारशहर (चूरू)। ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है। मृतक व घायल एक ही जीप में सवार थे। हादसा मेगा हाइवे पर भानीपुरा थाना इलाके के गांव सावर व साडासर के बीच हुआ। सूचना के बाद भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.