चुरूPublished: Sep 07, 2023 09:35:29 pm
Kamlesh Sharma
ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है।
सरदारशहर (चूरू)। ट्रक व जीप की भीषण टक्कर में गुरुवार रात पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें यहां से रेफर किया गया है। मृतक व घायल एक ही जीप में सवार थे। हादसा मेगा हाइवे पर भानीपुरा थाना इलाके के गांव सावर व साडासर के बीच हुआ। सूचना के बाद भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।