चुरू

चूूरू में सीकर की मां-बेटी सहित चार की मौत, हादसा देख कांप जाएगी रूह

राजलदेसर के पास सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत ए एक बच्ची सहित तीन घायल

चुरूAug 14, 2018 / 12:54 pm

Rakesh gotam

rajaldesar news

राजलदेसर.
तेज रफ्तार से चल रही कार संतुलन बिगडऩे से रोड के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा चकना-चूर हो गया। कार का पहिया अलग हो गया। हादसे में सीकर के लक्षमणगढ़ की मां-बेटी की मौत हो गई और एक बच्ची सहित तीन घायल हो गए। वहीं मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक राजलदेसर थाने से तीन किलोमीटर दूर रतनगढ़ की ओर पेट्रोल पंप के पास एनएच 11 पर हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजलदेसर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।
 

पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उच्च सेंटर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक व घायल लक्ष्मणगढ़ के हैं। उक्त लोग कैंसर रोग से पीडि़त महिला को दिखाने बीकानेर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ के वार्ड पांच निवासी दुर्गा देवी खटीक (58) व उसकी पुत्री तुलसी (25) की मौत हो गई तथा पुत्र व कार चालक राजकुमार खटीक (35), कृष्णा(6) पुत्री राजकुमार तथा गांव गजू लक्ष्मणगढ़ निवासी किशनलाल (33) गंभीर रूप से घायल हो गए।

वाहन की टक्कर से दो की मौत


बीदासर. सीकर नोखा स्टेट हाइवे २० पर गाव ढिगारिया-सांडवा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सुजानगढ़ रैफ र कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार राते दो बजे के बाद बाइक पर जा रहे बीदासर निवासी पूनमनाथ, गांव हेमासर निवासी केशरा राम व ढाणी पोटलियान निवासी बनवारी लाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे पूनमनाथ व केशराराम की मृत्यु हो गई। बनवारी लाल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रैफ र कर दिया। मृतकों के शव पुलिस ने मोर्चरी मे रखवा दिया था। बाइक सवार तीनों व्यक्ति कहां जा रहे थे इसका कोई पता नही लगा है।

Home / Churu / चूूरू में सीकर की मां-बेटी सहित चार की मौत, हादसा देख कांप जाएगी रूह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.