scriptधोरों में मौसम का एक डिग्री टार्चर, बाड़ व फसलों पर जमी बर्फ, पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस | Frozen ice on crops in churu | Patrika News

धोरों में मौसम का एक डिग्री टार्चर, बाड़ व फसलों पर जमी बर्फ, पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस

locationचुरूPublished: Jan 08, 2018 11:15:44 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

सीजन की सबसे सर्द रही रविवार की सुबह

Frozen ice on crops in churu

Frozen ice on crops in churu

चूरू.

कश्मीर व हिमाचल की वादियों से चल रही बर्फीली हवा के कारण मैदानी क्षेत्रों में अचानक सर्दी बढ़ गई। रविवार रात का पारा तेजी से लुढ़क कर 1.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। हालांकि दिन में धूप खिलने से मामूली राहत रही लेकिन सर्द हवा के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई। सरकारी कार्यालयों में सुबह के समय कर्मचारियों ने धूप का सेवन कर कार्य शुरू किया। सोमवार को स्कूल खुलने के कारण छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए।


अब कुछ दिन तक कड़ाके की सर्दी का असर बना रहेगा। हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया। मध्यम गति से चल रही सर्द हवा ने लोगों को ऊनी कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी बाजारों में चहल-पहल कम रही। सात जनवरी की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही। शाम को बाजार में लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते देखे गए। बसों में यात्री भार भी कम रहा।
सुजानगढ़. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर सोमवार को भी रहा। तल्ख सर्दी के कारण जन जीवन प्रभावित रहा। अल सुबह बजारों में लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।

दो दिन में न्यूनतम पारे में 5.5 डिग्री की गिरावट

मौसम केन्द्र के प्रभारी जिले सिंह ने बताया कि चूरू में दो दिन में पारे में 5.5 डिग्री की गिरावट के साथ ही सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। अब कुछ दिन तक कड़ाके की सर्दी का असर बना रहेगा। हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया। मध्यम गति से चल रही सर्द हवा ने लोगों को ऊनी कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया।

07 को तापमापी केन्द्रों की स्थिति

चूरू 22.8 1.0

पिलानी 21.5 3.0

गंगानगर 21.7 3.1

बीकानेर 23.0 5.8

डबोक 23.2 6.6

जयपुर 22.4 7.7

जोधपुर 24.2 8.2

जैसलमेर 23.5 8.6
कोटा 23.8 9.5

अजमेर 24.0 10.0


बाड़मेर 25.3 10.3

यूं रहा नववर्ष में सर्दी का तापमान

दिनांक अ. न्यू.
01 जनवरी 23.5 2.4

02 जनवरी 23.5 2.5

03 जनवरी 24.5 2.0
04 जनवरी 26.2 2.7
05 जनवरी 27.2 6.1
०६ जनवरी 21.0 6.6
07 जनवरी 22 .8 1.0

08 जनवरी 24.3 1.1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो