scriptGangsters are asking for protection money sitting in jail, now the gov | churu news- गैंगस्टर जेल में बैठकर मांग रहे प्रोटेक्शन मनी, अब सरकार की होगी रगड़ाई: राठौड़ | Patrika News

churu news- गैंगस्टर जेल में बैठकर मांग रहे प्रोटेक्शन मनी, अब सरकार की होगी रगड़ाई: राठौड़

locationचुरूPublished: Feb 09, 2023 01:12:55 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दहशतगर्दी का आलम है। कांग्रेस सरकार में हाल ऐसे हैं की गैंगस्टर जेलों में बैठकर प्रोटक्शन मनी वसूलने में लगे हैं। राठौड़ बुधवार को रतननगर कस्बे के हिरावत भवन में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीआबी की जारी रिपोर्ट में 2021-22 में एससी पर अत्याचार के 7524 मामले दर्ज हुए। इसमें राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर रहा। शर्म आती है राजस्थान के ऐसे शासन पर जहां अपराधों पर अंकुश नहीं लगा।

churu news- गैंगस्टर जेल में बैठकर मांग रहे प्रोटेक्शन मनी, अब सरकार की होगी रगड़ाई: राठौड़
churu news- गैंगस्टर जेल में बैठकर मांग रहे प्रोटेक्शन मनी, अब सरकार की होगी रगड़ाई: राठौड़
जिला कार्यसमिति की बैठक- हाथ खड़े कर पारित किया राजनीतिक प्रस्ताव
चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दहशतगर्दी का आलम है। कांग्रेस सरकार में हाल ऐसे हैं की गैंगस्टर जेलों में बैठकर प्रोटक्शन मनी वसूलने में लगे हैं। राठौड़ बुधवार को रतननगर कस्बे के हिरावत भवन में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीआबी की जारी रिपोर्ट में 2021-22 में एससी पर अत्याचार के 7524 मामले दर्ज हुए। इसमें राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर रहा। शर्म आती है राजस्थान के ऐसे शासन पर जहां अपराधों पर अंकुश नहीं लगा। हालात यही नहीं बेटियों को बेचा जा रहा है। बलात्कार की घटनाएं चरम पर रही। संसदीय कार्यमंत्री के बलात्कार के मामले पर बयान की राठौड़ ने निंदा की। उन्होंने कहा कि न केवल राजस्थान बल्कि देश में बहन और बेटियों की रक्षा और उनका मान-सम्मान करना हमारी संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे में कांग्रेस सरकार के संसदीय कार्यमंत्री का बलात्कार को लेकर दिया बयान की ये मर्दों का प्रदेश है। बहुत घृणित बयान है। रीट परीक्षा के नाम पर प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया गया। जनता अब रगड़ाई कर बारीकी से इस सरकार को पीसेगी।
भाजपा नेता रामसिंह कस्वा ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि इस सरकार के शर्मनाक कृत्य सब देख चुके हैं। आने वाले समय में इनको मिलकर हिसाब देना है। मुख्य वक्ता मुकेश दाधीच ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध का बोलबाला है। ऐसे हालातों में जनता अब कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक बूथ पर 2023 रुपए एकत्रित किए जाएंगे। ये नमो एप पर डिजिटल माध्यम से होगा। दाधीच ने कहा कि चूरू जिले में 350 बूथ ऐसे हैं जो डी ग्रेड श्रेणी में है। इनमें भाजपा हारी है और जीती है। इन बूथों पर भी पार्टी को काम करना होगा। डा.वासुदेव चावला ने समिति की प्रस्तावना रखी। अभिषेक चोटिया ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा और इसका अनुमोदन बसंत शर्मा ने किया। इस मौके पर पार्टी में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। समारोह में चन्द्राराम गुरि, दीनदयाल पारीक, दीनदयाल सैनी, जयश्री दाधीच, सुशील लाटा, रमेश, सुरेश, नोमान खान, मनीराम पचार, सुरेन्द्र स्वामी, राजकुमार, लोकेश जालान, सीपी शर्मा, सत्तार खां और सुरेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर असगर जोइया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनका अतिथियों ने सम्मान किया। संचालन भास्कर शर्मा और हेमसिंह शेखावत ने किया। भ्भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने कार्य समिति के शुभारंभ की घोषणा की। मंच पर भाजपा नेता राकेश जांगिड़ भी मौजूद रहे। जिला कार्य समिति की बैठक को पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, हरलाल सहारण, डा.वासुदेव चावला, बसंत शर्मा ने भी संबोधित किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.