scriptअब 710.50 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, 50 रुपए महंगा | Gas cylinder will now be available for Rs 710.50 | Patrika News

अब 710.50 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, 50 रुपए महंगा

locationचुरूPublished: Dec 17, 2020 02:34:18 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

पेट्रोलियम और गैस कंपनियों ने 15 दिसंबर को गैस के दामों में फिर बढोतरी कर दी है। इस बार घरेलू गैस सिलेण्डर पर 50 की वृद्धि की गई है।

चूरू. पेट्रोलियम और गैस कंपनियों ने 15 दिसंबर को गैस के दामों में फिर बढोतरी कर दी है। इस बार घरेलू गैस सिलेण्डर पर 50 की वृद्धि की गई है। बताया जा रहा है कि 14 दिन में ये लगातार दूसरी वृद्धि है। जिससे आम उपभोक्त के बजट पर भार बढ़ गया है। इससे पहले भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। मंगलवार को 14 दिन बाद एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की वृद्धि की है। यानी की दिसंबर माह में कुल सौ रुपए की वृद्धि की गई है। 2 दिसंबर को ही कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 और कॉमर्शियल पर 36.50 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही चूरू में 14.2 किग्रा का घरेलू सिलेंडर 710.50 और 19 किलो कॉमर्सियल सिलेण्डर की दर 1376.50 हो गए हैं। कॉमर्सियल सिलेण्डर में 36.50 रुपए की वृद्धि की गई है। गौरतलब है की जिले में लाखों की संख्या में घरेलू गैस के उपभोक्ता हैं। इसके अलावा हजारों की तादाद में कॉमर्सियल उपभोक्ता हैं।
मई से बंद हुई थी सब्सिडी
जानकारी के मुताबिक, घरेलू गैस पर अप्रेल तक करीब 147 रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में आती थी। लेकिन मई में जब कीमतों में 148 रुपए की कमी हुई, तब से सब्सिडी बंद हो गई। मई से दिसंबर तक कीमतों में आए बदलाव को देखें तो 115 रुपए का अंतर आ चुका हैं। मई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 583 रुपए थे, जो अब बढ़कर 710.50 रुपए पर पहुंच गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो