सियाचिन ग्लेशियर वन में वर्ष 2011 में शहीद हुए राजेश फगेडिय़ा के शहादत दिवस पर शुक्रवार को उनकी प्रतिमा पर सरपंच विमला देवी दर्जी सहित ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
चुरू
Updated: January 28, 2022 07:15:04 pm
घांघू. सियाचिन ग्लेशियर वन में वर्ष 2011 में शहीद हुए राजेश फगेडिय़ा के शहादत दिवस पर शुक्रवार को उनकी प्रतिमा पर सरपंच विमला देवी दर्जी सहित ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर ग्रामीण युवाओं ने भारत माता की जय और शहीद राजेश अमर रहे के नारे लगाए और उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि राजेश फगेडिय़ा ने शून्य से 40 डिग्री नीचे तापमान में ड्यूटी करते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, यह कल्पना ही कम्पा देती है तो राजेश के देशप्रेम से गौरवान्वित भी करती है। शहीदों का जीवन हमें देशप्रेम की प्रेरणा देता है। परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले राजेश फगेडिय़ा जैसे शहीदों के दम पर ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अनेक ढंग से देश की सेवा कर सकते हैं। हम देश के प्रति और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का समुचित ढंग से पालन करें और एक अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाएं, यह भी एक प्रकार की देश भक्ति है।
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस खान ने कहा कि सैनिकों में के दिल में देशप्रेम की ऐसी लौ जलती रहती है कि वह हंसते-हंसते सारे कष्ट झेल जाते हैं लेकिन अपनी मातृभूमि की तरफ आंख उठाने वाले शत्रु को बर्दाश्त नहीं करते। शहीद राजेश फगेडिय़ा राउमावि के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने कहा कि सरहद की रक्षा करने वालों में चूरू और झुंझुनू क्षेत्र के जवान हमेशा अग्रणी रहे हैं। हमें ऐसे वीरों के जीवन से देशभक्ति और समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शहीद के पिता रामलाल फगेडिय़ा, वीर माता शारदा देवी, शहीद वीरांगना मधु फगेडिय़ा, शहीद पुत्र देवेश और मयंक, राकेश फगेडिय़ा,शहीद के बहनोई सरजीत मांजू, शहीद की बहन अंजू फगेडिय़ा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें