scriptहैंड बैग चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुई लड़की की हरकत | Girl's act caught in CCTV stealing hand bag | Patrika News

हैंड बैग चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुई लड़की की हरकत

locationचुरूPublished: Oct 13, 2021 09:46:36 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

मुख्य बाजार घंटाघर के पास दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर टंगे एक हैण्ड बैग को किशारी चोरी कर फरार हो गई।

हैंड बैग चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुई लड़की की हरकत

हैंड बैग चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुई लड़की की हरकत

सादुलपुर. मुख्य बाजार घंटाघर के पास दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर टंगे एक हैण्ड बैग को किशारी चोरी कर फरार हो गई। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि काली पेेंट एवं गुलाबी रंग का स्कर्ट पहने लड़की भीड़ का फायदा उठाकर बैग चोरी कर घंटाघर की भागते हुए एक ऑटो में सवार होकर फरार हो गई। पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई। लेकिन पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। एफ डब्ल्यू कांस्टेबल सुरेश भालोठिया मौके पर आया तथा सीसीटीवी फुटेज देख चला गया। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद दुकानदारों ने भी रोष जताया है। दीपावली पर्व नजदीक है, लेकिन मुख्य बाजार में मंगलवार को कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के डा.कमल बेदी पिलानी रोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल से रवाना होकर मुख्य बाजार पहुंचे। सब्जी खरीदी एवं मोटरसाइकिल लेकर व्यवसायी उम्मेद मालू की दुकान पर पहुंचे। जहां डा.बेदी ने मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जी का थैला दुकान में रखा। इसी दौरान दौड़ती हुई एक युवती आई और उनकी मोटरसाइकिल पर टंगे हैंड बैग का निकालकर फ रार हो गई। बैग में एक मोबाइल, मकान की चाबी, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज थे। व्यापारियों ने कहा कि सूचना के बाद तुरंत पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच करनी चाहिए थी। इस संबंध में कमल बेदी ने थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए शिकायत भी की है। गौरतलब है कि शहर में कभी बैंकों के पास, कभी बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे गिरोह के सदस्य लोगों के पैसे उड़ाने या थैला चोरी करने जैसी घटना को अंजाम देकर फ रार हो जाते हैं। थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि किशोरी को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो