बेरोजगारों के लिए खुश खबर- बिना ब्याज मिलेगा 50 हजार रुपए तक ऋण (loan)
चुरूPublished: Jan 13, 2022 10:45:00 pm
चूरू. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कुछ बदलाव किया गया है, जिसेक तहत अब योजना के तहत पात्रता रखने वाले लोगों को सामाजिक न्याय अधिकारिता व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ऋण दिए जाएंगे। दरअसल प्रदेश सरकार ने वर्ष २०२१-२२ की बजट घोषणा में इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना शुरू की है। जिसमें कोविड -१९ के तहत शहरों व छोटे कस्बों में रोजगार की जरूरत के लिए वित्तिय संसाधन मुहैया करवाना है।


बेरोजगारों के लिए खुश खबर- बिना ब्याज मिलेगा 50 हजार रुपए तक ऋण (loan)
चूरू. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कुछ बदलाव किया गया है, जिसेक तहत अब योजना के तहत पात्रता रखने वाले लोगों को सामाजिक न्याय अधिकारिता व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ऋण दिए जाएंगे। दरअसल प्रदेश सरकार ने वर्ष २०२१-२२ की बजट घोषणा में इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना शुरू की है। जिसमें कोविड -१९ के तहत शहरों व छोटे कस्बों में रोजगार की जरूरत के लिए वित्तिय संसाधन मुहैया करवाना है। जिसमें फुटपाथ विक्रेता सहित असंगठित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को योजना में ५० हजार तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना में प्रदेश में पांच लाख व जिले में एक हजार से भी अधिक लोगों को ब्याज मुक्त ऋण विभाग की ओर से बैंकों के जरिए दिया जाएगा। इसमें खास बात ये है किइस योजना में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से आवेदन करवाकर पात्र लोगों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए बैंकों को उनके आवेदन भिजवाए थे। मगर जिन लोगों के आवेदन बैंकों ने निरस्त कर दिए ऐसे लोगों को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।