scriptघर में लगी से लाखों का सामान जला | Goods worth lakhs burnt in the house | Patrika News

घर में लगी से लाखों का सामान जला

locationचुरूPublished: Nov 28, 2021 03:55:37 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

सदर बाजार स्थित बड़े रामद्वारे के सामने एक घर में आग लग जाने से लाखों का सामान, नकदी व जेवरात और वस्त्र जल गए।

घर में लगी से लाखों का सामान जला

घर में लगी से लाखों का सामान जला

लाडनूं. सदर बाजार स्थित बड़े रामद्वारे के सामने एक घर में आग लग जाने से लाखों का सामान, नकदी व जेवरात और वस्त्र जल गए। रामद्वारे के सामने किराये पर रहने वाले सेवानिवृत अध्यापक नन्दलाल वर्मा के घर में शॉट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों रुपएका नुकसान हो गया। घटना के वक्त परिवार लोग जैन विश्व भारती समीपस्थ महाश्रमण भवन में वैवाहिक समारोह में गए थे। घर के पीछे की खिड़की से निकल रही लपटों को देखकर पड़ौसियों ने उन्हें सूचना दी और पुलिस को बुलाया। पीडि़त परिवार के यहां करीब पांच माह पहले बेटे का विवाह हुआ था और दो माह बाद एक बेटी का विवाह होना था जिसके चलते वस्त्रों, आभूषणों एवं अन्य जरूरतमंद के सामान की खरीदारी कर घर में रखा था। नवविवाहिता पुत्रवधु का सामान भी रखा था। करीब 90 हजार रूपए नकद, सोने-चांदी के गहने व बर्तन, जमीन के पट्टे, रजिस्ट्री, बच्चों के शैक्षणिक दस्तावेज आदि जल कर राख हो गए। मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सीआई राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। संकरी गली के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंची। सीआई स्वयं लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान उनकी वर्दी फट गई तथा पेंट में भी आग लग गई। फिर भी शरीर पर तौलिया बांध आग बुझाने का काम किया। सोशल मीडिया पर सीआई राजेंद्र सिंह द्वारा आग बुझाने के वायरल वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दमकल के अभाव में निजी टैंकर्स से काम लिया। बचाव के दौरान अधिशाषी अधिकारी मघराज डूडी व नगरपालिका का स्टाफ मौजूद रहा। घटना के दूसरे दिन शनिवार को तहसीलदार कुलदीप सिंह भाटी ने मौका मुआयना किया। शनिवार को छत की सभी पट्टियां टूटकर गिर गई। घर के सदस्यों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो