scriptGovernment school daughter scored 98 percent marks | सरकारी स्कूल की बेटी ने बनाए 98 प्रतिशत अंक | Patrika News

सरकारी स्कूल की बेटी ने बनाए 98 प्रतिशत अंक

locationचुरूPublished: May 26, 2023 10:51:19 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

कला वर्ग कक्षा 12 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राजकीय कनोई बालिका उमावि की प्रतिष्ठा पारीक ने यह स्थान प्रतिदिन 5-6 घंटे की घर पर पढ़ाई करके प्राप्त किया। आईएएस बनने की इच्छा रखने वाली प्रतिष्ठा के नयाबास निवासी पिता प्रकाश पारीक स्थानीय सरकारी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में दवा भण्डार ग्रह प्रभारी है।

सरकारी स्कूल की बेटी ने बनाए 98 प्रतिशत अंक
सरकारी स्कूल की बेटी ने बनाए 98 प्रतिशत अंक

सुजानगढ़. कला वर्ग कक्षा 12 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राजकीय कनोई बालिका उमावि की प्रतिष्ठा पारीक ने यह स्थान प्रतिदिन 5-6 घंटे की घर पर पढ़ाई करके प्राप्त किया। आईएएस बनने की इच्छा रखने वाली प्रतिष्ठा के नयाबास निवासी पिता प्रकाश पारीक स्थानीय सरकारी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में दवा भण्डार ग्रह प्रभारी है तथा एमए तक पढ़ी माता उमा गृहणी है। कक्षा 11 में 95 प्रतिशत अंक आने के बाद पढ़ाई पर ओर अधिक ध्यान केन्द्रीत कर यह स्थान पाया। कक्षा 10 में इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है। चैस व बैंडमिन्टन खेल में रूचि है। छात्रा प्रतिष्ठा का स्कूल में सम्मान किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.