scriptgroom came in helicopter to pick up bride in Churu Taranagar,unique wedding, rajasthan news | राजस्थान में हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, तो देखते रह गए लोग | Patrika News

राजस्थान में हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, तो देखते रह गए लोग

locationचुरूPublished: May 12, 2023 03:38:29 pm

Submitted by:

Kirti Verma

गांव तोगावास में एक इंजीनियर दूल्हा बारात में हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने आया। गांव में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर व दूल्हे को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

photo_6264798744767739679_x.jpg

तारानगर. गांव तोगावास में एक इंजीनियर दूल्हा बारात में हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने आया। गांव में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर व दूल्हे को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तोगावास सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मेघवाल ने बताया कि बुधवार को तोगावास गांव निवासी शीशराम मेघवाल की पुत्री ममता की शादी खींवासर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल के इंजीनियर पुत्र सुभाष के साथ हुई। दूल्हा सुभाष बुधवार शाम को खींवासर से बारात लेकर हेलीकॉप्टर में तोगावास पहुंचा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.