चुरूPublished: May 12, 2023 03:38:29 pm
Kirti Verma
गांव तोगावास में एक इंजीनियर दूल्हा बारात में हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने आया। गांव में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर व दूल्हे को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
तारानगर. गांव तोगावास में एक इंजीनियर दूल्हा बारात में हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने आया। गांव में जब दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर व दूल्हे को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तोगावास सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार मेघवाल ने बताया कि बुधवार को तोगावास गांव निवासी शीशराम मेघवाल की पुत्री ममता की शादी खींवासर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल के इंजीनियर पुत्र सुभाष के साथ हुई। दूल्हा सुभाष बुधवार शाम को खींवासर से बारात लेकर हेलीकॉप्टर में तोगावास पहुंचा।