चुरू

चूरु में गरजे हनुमान बेनीवाल – कहा, प्रदेश में किसान का बेटा बनेगा सीएम

https://www.patrika.com/churu-news/

चुरूOct 15, 2018 / 01:22 am

abdul bari

चूरु में गरजे हनुमान बेनीवाल – कहा, प्रदेश में किसान का बेटा बनेगा सीएम

चूरु/सरदारशहर.
जयपुर में 29 अक्टूबर को होने वाली महाहुंकार रैली को लेकर रविवार शाम किसान छात्रावास में बैठक का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए उन्होंने सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष किया है अब प्रदेश में किसान का बेटा सीएम बनेगा। जयपुर में होने वाली रैली के बारे में कहा कि यह ऐतिहासिक होगी, 29 अक्टूबर को कुंभ का मेला जयपुर में लगेगा तथा आने वाले चुनाव में विधानसभा में वीर तेजाजी का झण्डा लहराएगा।
बेनीवाल ने कहा कि चूरू जिले में जाट सर्वाधिक होने के बावजूद भी अन्य लोग जीत रहे है। बेनीवाल ने कहा कि वसुन्धरा राजे व अशोक गहलोत के कार्यकाल में किए कार्यो की जांच करवाई जाएगी तथा दोनों को जेल भेजने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार सारण, बलदेव सारण, देवीलाल भाकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Churu / चूरु में गरजे हनुमान बेनीवाल – कहा, प्रदेश में किसान का बेटा बनेगा सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.